JEE Advanced 2023 रजिस्ट्रेशन विंडो होने वाली है बंद, तुरंत इसके लिए अप्लाई करें 

JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस्ड 2023 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि नजदीक है. आईआईटी गुवाहाटी बहुत जल्द जेईई एडवांस्ड 2023 रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर देगा. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
JEE Advanced 2023 रजिस्ट्रेशन विंडो होने वाली है बंद
नई दिल्ली:

JEE Advanced 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी (IIT Guwahati)  7 मई, 2023 को जेईई एडवांस्ड 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को बंद कर देगा. स्टूडेंट आईआईटी जेईई के लिए अपने आवेदन जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in के माध्यम से जमा कर सकते हैं. हालांकि रजिस्टर्ड उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड के लिए 8 मई तक भी शुल्क जमा कर सकते हैं. शुल्क ऑनलाइन सबमिट करना होगा. भारतीय नागरिकों- महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी छात्रों को जेईई एडवांस्ड एप्लीकेशन फीस 1450 रुपये और अन्य छात्रों को 2900 रुपये देना है. 

CBSE Board 10th, 12th Result 2023: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं के छात्र एडमिट कार्ड के साथ हो जाएं तैयार, रिजल्ट इस तारीख तक!

जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड 2023

आईआईटी गुवाहाटी, जेईई एडवांस्ड 2023 एडमिट कार्ड को 29 मई से 4 जून, 2023 के बीच जारी करेगा. उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड 2023 एडमिट कार्ड को भी आधिकारिक वेबसाइट https://jeeadv.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. 

एग्जाम सेंटर पर इन डॉक्यूमेंट्स को लेकर जाएं

जेईई एडवांस्ड एग्जाम में डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट और एक वैध मूल फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, स्कूल / कॉलेज / संस्थान आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, पैन कार्ड, फोटोग्राफ के साथ नोटरीकृत प्रमाण पत्र) को लेकर जाना होगा. इसके बिना छात्रों को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी. 

NEET Exam को लेकर मन में है डर, तो करें ये उपाय, एग्जाम के लिए गुड लक हैं ये चीजें, दिलाएंगे परीक्षा में हाई स्कोर 

जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा तिथि

जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा 4 जून, 2023 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. जबकि दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी. दोनों पेपर की परीक्षा कुल तीन घंटे की होगी. छात्रों के लिए दोनों पेपर में उपस्थित होना अनिवार्य है. 

Advertisement

जेईई एडवांस्ड के लिए मॉक टेस्ट 

जेईई (एडवांस्ड) 2023 परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी. सीबीटी मोड को जानने के लिए छात्र जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध मॉक टेस्ट दे सकते हैं. 

CISCE Results 2023: सीआईएससीई के नतीजे जल्द, कक्षा 10वीं और 12वीं परिणाम को SMS से भी कर सकते हैं चेक

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी