JEE Advanced 2022: इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन से बीटेक करना चाहते हैं तो पहले जानें IITs कट ऑफ 

JEE Advanced 2022: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे छात्रों के लिए पिछले साल के कटऑफ को जरूर जानना चाहिए. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
JEE Advanced 2022: पहले जानें IITs कट ऑफ 
नई दिल्ली:

JEE Advanced 2022: आईआईटी बांबे (IIT Bombay) ने जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced 2022) की रिस्पांस शीट गुरुवार को आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी कर दी है. उम्मीदवार जेईई (JEE)की आधिकारिक वेबसाइट से रिस्पांस शीट  (JEE response sheet) को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. शेड्यूल के मुताबिक प्रीलिमिनरी आंसर-की 3 सितंबर को जारी होगी और इसपर 4 सितंबर 2022 तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकेगी. वही जेईई एडवांस्ड रिजल्ट (JEE Advanced result) 11 सितंबर 2022 को जारी किया जाएगा. कट-ऑफ और स्कोरकार्ड घोषित होने पर ही उम्मीदवार अपने पसंदीदा संस्थानों और पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे. जेईई एडवांस्ड रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे छात्रों के लिए पिछले साल के कटऑफ को जरूर जानना चाहिए. 

NEET 2022: नीट आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट आज, जल्दी करें कहीं चूक न जाए मौका

बता दें कि आईआईटीस के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन सबसे अधिक चुना जाने वाला ब्रांचों में से एक है. इस पाठ्यक्रम के पिछले वर्ष के IIT कट-ऑफ को देखने से उम्मीदवारों को न्यूनतम रैंक का अंदाजा लग सकता है. 

Advertisement

IIT बीटेक इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग क्लोजिंग रैंक 2021

 IIT         क्लोजिंग रैंक पुरुष     क्लोजिंग रैंक महिला
आईआईटी भुवनेश्वर     4,174         8,253
आईआईटी रुड़की    1,421         3,389
आईआईटी धनबाद     5,047         11,313
आईआईटी खड़गपुर     1,132         2,780

जेईई एडवांस्ड 2022 में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को ज्वाइंट सीट एलोकेशन (JoSAA counselling) काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा. JoSAA काउंसलिंग प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू होने जा रही है. इसके लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग, शुल्क भुगतान, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना और प्रश्न का उत्तर 23 सितंबर से 26 सितंबर 2022 को शाम पांच बजे के बीच किया जाएगा.

Advertisement

Bihar Board: बीएसईबी इंटरमीडिएट सेकेंड मेरिट लिस्ट आज होगी जारी, एडमिशन 7 सितंबर तक

Advertisement

JoSAA काउंसलिंग की सीट अलॉटमेंट की दूसरी लिस्ट 28 सितंबर 2022 को जारी की जाएगी. सीट अलॉटमेंट की दूसरी लिस्ट के बाद तीसरी लिस्ट 3 अक्टूबर 2022 को जारी होगी. सीट अलॉटमेंट की छठी और अंतिम लिस्ट 16 अक्टूबर तक जारी की जाएगी. इस साल लगभग 1.6 लाख उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन किया है. 

Advertisement

MHT CET Answer Key 2022: PCM और PCB ग्रुप का आंसर-की जारी, रिजल्ट की घोषणा इस तारीख को

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : तीस्ता को ज़मानत न मिलने पर सुप्रीम कोर्ट के सवाल

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections: Kolhapur में Congress के साथ हुआ बड़ा खेला, Madhurima Raje ने वापस लिया नाम
Topics mentioned in this article