JEE Advanced 2022: जेईई एडवांस्ड के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान किन Documents की होगी जरूरत यहां देखें

​JEE Advanced 2022: आईआईटी बॉम्बे ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट- jeeadv.ac.in पर शुरू की है. आवेदन के दौरान इन डॉक्यूमेंट्स को करना होगा अपलोड.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
JEE Advanced 2022: जेईई एडवांस्ड के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान किन Documents की होगी जरूरत यहां देखें
नई दिल्ली:

JEE Advanced 2022: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT बॉम्बे) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस्ड 2022 आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट- jeeadv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें. उम्मीदवारों को अपनी एलिजिबिलिटी स्टेटस की पुष्टि के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स को ऑनलाइन अपलोड करना होगा. जेईई मेन 2022 कट-ऑफ अंक से ऊपर स्कोर प्राप्त करने वाले टॉप 2.5 लाख इंजीनियरिंग उम्मीदवार जेईई एडवास्ड परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

CUET PG 2022 एग्जाम शेड्यूल जारी, शिफ्ट टाइमिंग और किस दिन होगी परीक्षा यहां जानें

BITSAT 2022 Result: बिट्स पिलानी ने अगस्त सत्र के लिए BITSAT 2022 रिजल्ट किया जारी, डिटेल देखें

JEE Advanced 2022: आवेदन करते समय उम्मीदवारों को नीचे दिए गए डॉक्यूमेट्स और सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी.

1.कक्षा 10वीं पास प्रमाण पत्र या जन्म प्रमाण पत्र

2. कक्षा 12वीं की मार्कशीट.

3. जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए)

4. पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र

5. जिन छात्रों के नाम उनके कक्षा 10वीं या जन्म प्रमाण पत्र के समान नहीं हैं, उनके लिए नाम परिवर्तन दिखाने वाली राजपत्र अधिसूचना की स्कैन कॉपी.

6.कम्पेंसेटरी टाइम रिक्वेस्ट लेटर 

7.डीएस प्रमाणपत्र (डीएस का चयन करने वाले उम्मीदवारों के लिए)

8.ओसीआई कार्ड / विदेशी पासपोर्ट या नागरिकता प्रमाणपत्र (ओसीआई या विदेशी उम्मीदवारों के लिए)

RRB Group D Exam Admit Card 2022: रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी डिटेल्स rrbcdg.gov.in पर देखें, एडमिट कार्ड तीन दिन बाद

JEE Advanced 2022: आवेदन शुल्क 

सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 2800 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए 1,400 रुपये है.

JEE Advanced Form 2022: जेईई एडवांस्ड के लिए ऐसे करें आवेदन

1.उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं. 

2. वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार पहले पंजीकरण करें. पंजीकरण के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट होगा.

3.निर्देशानुसार जेईई एडवांस 2022 एप्लीकेशन फॉर्म ध्यान से भरें. 

4. अब अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. डॉक्यूमेंट्स की स्कैन फोटो को अपलोड करना होगा. 

5.अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 

6.अंत में JEE Advanced आवेदन के पुष्टिकरण पृष्ठ को डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें.

बिहार में गठबंधन टूटने की कगार पर, क्या बीजेपी का साथ छोड़ेंगे नीतीश?

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की
Topics mentioned in this article