जवाहर नवोदय विद्यालय ने जारी किए कक्षा 6 और 11वीं के रिजल्ट, जानें- कैसे करना है चेक

नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 6 और 11 के छात्रों के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) परिणाम 2021 जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6, 11 Results: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 6 और 11 के छात्रों के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) परिणाम 2021 जारी किया है. कक्षा 6 के लिए एनवीएस परिणाम लिंक वेबसाइट पर उपलब्ध है, लेकिन एक आधिकारिक नोटिस प्रकाशित किया जाना बाकी है. जो छात्र इस साल प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम केवल अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके ऑनलाइन देख सकते हैं.

कक्षा 11वीं के लिए उम्मीदवारों की अनंतिम चयन सूची भी उपलब्ध कराई गई है और उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट- navodaya.gov.in पर देख सकते हैं. चयनित उम्मीदवार अपने डॉक्यूमेंट्स जेएनवी में जमा कर सकते हैं.

- कक्षा 11वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक

- कक्षा 6 का रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक

कक्षा 6 के लिए भी परिणाम जवाहर नवोदय विद्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट, उपायुक्त, क्षेत्र के नवोदय विद्यालय में जारी किया जाएगा.

इस साल, JNVST कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा 11 अगस्त, 2021 को आयोजित की गई थी. जेएनवी कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा सभी COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अंग्रेजी, हिंदी और प्रत्येक राज्य की क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की गई थी.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, JNVST 2021 देश भर के 644 जिलों के 11,152 केंद्रों पर लगभग 14 लाख छात्रों के लिए आयोजित किया गया था. नवोदय स्कूलों में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 47,320 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

JNV Class 6 Result 2021: कैसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  navodaya.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2- ‘View JNVST Class 6 result 2021' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- पंजीकरण संख्या और पासवर्ड डालें.

स्टेप 4-  'Submit' बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 5-  रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 6 - इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Bihar Voter List Row 2025 पर Supreme Court का बड़ा बयान: 'पार्टियों-चुनाव आयोग के बीच..' | SC On SIR
Topics mentioned in this article