जम्मू यूनिवर्सिटी ने स्थगित की MBBS, BDS, BAMS की परीक्षा, नई तारीख हुई रिवाइज्ड

जम्मू विश्वविद्यालय ने 20 अप्रैल तक अपने सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. MBBS और BDS प्रोग्राम में कुछ परीक्षाएं जो अप्रैल की शुरुआत में शुरू होने वाली थीं, उन्हें पुनर्निर्धारित कर दिया गया है. MBBS 'Ophthalmology' का पेपर 24 अप्रैल को और बीडीएस की परीक्षाएं 19 से 28 अप्रैल के बीच होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

जम्मू विश्वविद्यालय ने 20 अप्रैल तक अपने सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. MBBS और BDS प्रोग्राम में कुछ परीक्षाएं जो अप्रैल की शुरुआत में शुरू होने वाली थीं, उन्हें पुनर्निर्धारित कर दिया गया है. MBBS 'Ophthalmology' का पेपर 24 अप्रैल को और बीडीएस की परीक्षाएं 19 से 28 अप्रैल के बीच होंगी.

विश्वविद्यालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि MBBS, BDS और BAMS परीक्षाओं के लिए स्थान बदल दिया गया है. परीक्षा अब सरकारी मेडिकल कॉलेज, जम्मू के परीक्षा हॉल में आयोजित की जाएगी.

आधिकारिक नोटिफिकेशन में लिखा गया है, "अपरिहार्य परिस्थितियों और ताजा तारीखों के कारण पूरी परीक्षा को 20 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया जाएगा."

MBBS प्री-फाइनल प्रोफेशनल एग्जामिनेशन (रेगुलर) सेशन, अप्रैल 2021

पेपर 1 और पेपर 2 (Ophthalmology)

पुरानी तारीख-  15 अप्रैल

रिवाइज्ड तारीख-  24 अप्रैल

बीडीएस 1 पेशेवर परीक्षा (नियमित) सत्र, अप्रैल 2021

पेपर

भ्रूणविज्ञान और ऊतक विज्ञान सहित सामान्य एनाटॉमी (भाग 1 और भाग 2)

पुरानी तारीख-  18 अप्रैल

रिवाइज्ड तारीख-  19 अप्रैल

छात्र विवरण के लिए जम्मू विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट  jammuuniversity.ac.in देख सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: जामा मस्जिद इलाके में किसका 'हल्ला'? | Baba Ka Dhaba | NDTV India
Topics mentioned in this article