जामिया मिलिया इस्लामिया ने बीएससी एयरोनॉटिक्स डुअल डिग्री प्रोग्राम के लिए आईसीपीएल के साथ किया करार, स्टूडेंट को मिलेगी ट्रेनिंग

Jamia Millia Islamia: जेएमआई और आईसीपीएल द्वारा पेश किया जाने वाला बीएससी एयरोनॉटिक्स डुअल डिग्री प्रोग्राम छात्रों को व्यापक प्रशिक्षण प्रदान करेगा. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जामिया मिलिया इस्लामिया ने बीएससी एयरोनॉटिक्स डुअल डिग्री प्रोग्राम के लिए आईसीपीएल के साथ किया करार
नई दिल्ली:

Jamia Millia Islamia Latest News: जामिया मिलिया इस्लामिया  (JMI) ने बीएससी एयरोनॉटिक्स डुअल डिग्री प्रोग्राम के लिए इंडोकॉप्टर प्राइवेट लिमिटेड (ICPL) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. जामिया और आईसीपीएल ने प्रशिक्षण के क्षेत्र में सहयोग करने का फैसला किया है कारण कि विमानन उद्योग में तेजी से विकास की संभावनाएं हैं. समझौता ज्ञापन पर जामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर (पद्मश्री), प्रोफेसर मिनी थॉमस, डीन- फैकल्टी इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संकाय की उपस्थिति में जामिया के रजिस्ट्रार प्रोफेसर नाजिम हुसैन अल जाफरी और आईसीपीएल के सीईओ अजय शाह ने हस्ताक्षर किए.

CLAT 2023: NLUs ने क्लैट एग्जाम पैर्टन में किया बड़ा बदलाव, यूजी के सिलेबस के साथ प्रश्नों की संख्या भी घटाई 

बीएससी एरोनॉटिक्स ड्यूल कोर्स

बीएससी एरोनॉटिक्स जामिया द्वारा संचालित ड्यूल डिग्री कोर्स है जो छात्रों को व्यापक प्रशिक्षण प्रदान करेगा. जामिया जहां बीएससी डिग्री प्रदान करेगा, वहीं आईसीपीएल एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग में सर्टिफिकेट ऑफ रिकग्निशन (सी ऑफ आर) जारी करेगा, जो भारत सरकार के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से आवश्यक अनुमोदन और डीजीसीए मॉड्यूल एग्जाम पास करने के बाद होगा. स्टूडेंट डीजीसीए द्वारा जारी लाइसेंस प्राप्त करने के पात्र होंगे.

NEET 2023: ट्रक मकैनिक की बेटी ने नीट यूजी परीक्षा में पाया 192वीं रैंक, नींद लग जाने के डर से गर्मी में पंखा बंद करके की पढ़ाई  

कई बैच पास आउट

जामिया 2018 से सफलतापूर्वक बीएससी (एरोनॉटिक्स) ड्यूल डिग्री प्रोग्राम चला रहा है और कोर्स के तीन बैच अब तक सफलतापूर्वक पास आउट हो चुके हैं. मौजूदा बैच बीएससी (एरोनॉटिक्स), बी1.3 (मैकेनिकल), और बी2 (एविओनिक्स) के 2021 और 2022 के हैं. पाठ्यक्रम के कई उत्तीर्ण छात्रों को डीआरडीओ, भारतीय सेना, यूनाइटेड एयरलाइंस, इंडिगो एयरलाइंस, एयर इंडिया, एनॉर्ड प्राइवेट लिमिटेड, फार आई लॉजिस्टिक्स और भारत और विदेशों में अच्छे वेतन पैकेज पर कई अन्य एमआरओ संगठन जैसे संगठनों में प्लेसमेंट मिला है.

CSIR UGC NET Result 2023: सीएसआईआर-यूजीसी नेट रिजल्ट के लिए हो जाएं तैयार, नतीजों का ऐलान इस दिन

Featured Video Of The Day
Nepal Earthquake BREAKING: काठमांडू में कैसी हिली धरती? CCTV में रिकॉर्ड हुआ खौफनाक मंजर
Topics mentioned in this article