Jamia Millia Islamia Admission: जामिया मिलिया इस्लामिया में पीएचडी एडमिशन के लिए आवेदन कल से

JMI Admission 2024: राजधानी दिल्ली की टॉप यूनिवर्सिटी जामिया मिलिया इस्लामिया में पीएचडी प्रोग्रामों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू होने वाली है. जेएमआई से इंटरनेशनल स्टडीज, इंजीनियरिंग के कई स्ट्रीम सहित लॉ, कॉमर्स, मास कम्युनिकेशन और टूरिज्म जैसे दर्जनों विषयों में पीएचडी किया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
J
नई दिल्ली:

Jamia Millia Islamia Phd Admission 2024: देश की जानी-मानी सेंट्रल यूनिवर्सिटी जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) में पीएचडी प्रोग्रामों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. जामिया मिलिया इस्लामिया ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न पीएचडी प्रोग्रामों में प्रवेश ( Phd Admission 2024) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जेएमआई पीएचडी एडमिशन 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कल यानी 10 अक्टूबर 2024 से शुरू होने वाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट admission.jmi.ac.in पर जाकर जेएमआई पीएचडी एडमिशन 2024 के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जेएमआई पीएचडी एडमिशन 2024 के लिए आवेदन फॉर्म 30 अक्टूबर तक भरे जा सकते हैं. 

JNV Admission 2025: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, योग्यता और प्रोसेस देखें

जेएमआई पीएचडी एडमिशन 2024 महत्वपूर्ण तारीखें

  • जेएमआई पीएचडी एडमिशन 2024 ऑनलाइन आवेदन शुरूः 10 अक्टूबर 2024 से 

  • जेएमआई पीएचडी एडमिशन 2024 ऑनलाइन आवेदन लास्ट डेट : 30 अक्टूबर 2024 तक

जेएमआई पीएचडी एडमिशन 2024 योग्यता 

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ द्वितीय श्रेणी में पोस्ट ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता  प्राप्त होनी चाहिए, जिस पर वह शोध करना चाहता है.

Advertisement

बायोसाइंस, बायोटेक्नोलॉजी और नैनो टेक्नोलॉजी में पीएचडी

जामिया मिलिया विभिन्न विषयों में पीएचडी प्रोग्राम करता है. इनमें दलित और अल्पसंख्यक, डिजाइन, डेवलपमेंट एक्सटेंशन,एनवायरनमेंट साइंस एंड मैनेजमेंट और इंटरनेशनल स्टडीज और अरब-इस्लामी कल्चर पर केंद्रित अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन शामिल हैं. विश्वविद्यालय अप्लायड साइकोलॉजी, बायोसाइंस, बायोटेक्नोलॉजी और नैनो टेक्नोलॉजी सहित दूसरे प्रोग्रामों में डॉक्टरेट अनुसंधान के अवसर भी प्रदान करता है.

Advertisement

NVS Admissions 2024: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज

इंजीनियरिंग में पीएचडी

जेएमआई स्टूडेंट को सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग जैसे इंजीनियरिंग क्षेत्रों के साथ-साथ जेंडर स्टडीज, पीस एंड कॉन्फिलिक्ट्स स्टडीज और सोशल एक्सक्युलजन जैसे क्षेत्रों में भी पीएचडी का अवसर देता है. 

Advertisement

CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जाने कब होगी जारी, टाइम टेबल पर जाने क्या है लेटेस्ट अपडेट

Advertisement

दर्जनों विषयों में पीएचडी

इसके अतिरिक्त, जेएमआई लॉ, कॉमर्स, मास कम्युनिकेशन, मीडिया एंड कंवर्जेंशन और टूरिज्म जैसे क्षेत्रों में पीएचडी कार्यक्रम प्रदान करता है. इसके अलावा जेएमआई से स्टूडेंट को ह्यूमैनिटीज और लैंग्वेज जैसे कि अरबी, अंग्रेजी, हिंदी, फारसी, संस्कृत और उर्दू जैसी भाषाओं में पीएचडी किया जा सकता है. 

जामिया मिलिया इस्लामिया में पीएचडी एडमिशन 2024 | How to apply for Jamia Millia Islamia PhD Admission 2024

  • जामिया मिलिया इस्लामिया की आधिकारिक वेबसाइट admission.jmi.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर "जेएमआई पीएचडी एडमिशन 2024 रजिस्ट्रेशन" लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आवश्यक विवरण दर्ज करें और "सबमिट" पर क्लिक करें.

  • बेसिक पंजीकरण पूरा करने के बाद, आवेदन पत्र भरने के लिए फिर से लॉग इन करें.

  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें. 

  • अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर, जेएमआई पीएचडी आवेदन फॉर्म जमा करें. 

Featured Video Of The Day
Haryana Election Results: जीत के बाद PM Modi से मिले CM नायब सैनी, Media को बताया कैसे मारी बाज़ी