जामिया मिलिया इस्लामिया में एडमिशन 2024 की प्रक्रिया शुरू, बीटेक कोर्स में JEE Main 2024 और बीडीएस में NEET 2024 से मिलेगा एडमिशन

JMI Admission 2024: जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) ने रेगुलर कोर्सों के साथ अपने तमाम यूजी और पीजी कोर्सों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जेएमआई के बीटेक कोर्सों में छात्रों को दाखिला जेईई वहीं बीडीएस में नीट परीक्षा में प्राप्त स्कोर के आधार पर होगा.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जामिया मिलिया इस्लामिया में एडमिशन 2024 की प्रक्रिया शुरू
नई दिल्ली:

Jamia Millia Islamia 2024 Admission: देश की जानी-मानी यूनिवर्सिटी जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) ने अपने अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) प्रोग्रामों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जामिया ने रेगुलर कोर्सों के साथ बीडीएस और बीटेक, बीआर्क समेत कई कोर्सों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. जेएमयू के इन कोर्सों में एडमिशन के लिए छात्रों को जामिया मिलिया इस्लामिया प्रवेश परीक्षा देनी होगी. इच्छुक छात्र जामिया में एडमिशन के लिए 30 मार्च तक आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं. स्टूडेंट को प्रत्येक प्रोग्राम के लिए केवल एक फॉर्म भरना होगा. एक से अधिक फॉर्म भरने में आवेदन रद्द कर दिया जाएगा. जेएमआई प्रवेश परीक्षा 25 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. 

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, 10वीं, 12वीं की मार्किंग स्कीम यहां

बीटेक, बीडीएस में एडमिशन 

जामिया के बीटेक कोर्स में एडमिशन जेईई मेन 2024 (JEE Main 2024) में छात्र की रैंकिंग के आधार पर दिया जाएगा. वहीं बीआर्क कोर्स में एडमिशन आर्किटेक्चर 2024 द्वारा आयोजित नाटा (NATA 2024) में छात्रों की रैंकिंग द्वारा निर्धारित किया जाएगा. बीडीएस यानी बैचलर इन डेंटल साइंस में छात्रों को एडमिशन नीट 2024 की मेरिट के आधार पर दिया जाएगा.

Advertisement

CBSE ओपन बुक परीक्षा मौजूद परीक्षा प्रणाली से ज्यादा चुनौतीपूर्ण, इसमें न फिक्स सवाल होंगे ना रटे-रटाए जवाब : शिक्षाविद अनीता रामपाल

Advertisement

जेएमआई प्रवेश परीक्षा

जामिया के अधिकांश यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में छात्रों को एडमिशन सीयूईटी, जेईई प्रवेश परीक्षा और अन्य राष्ट्रीय स्तर के परीक्षाओं में मिले अंकों के आधार पर किया जाएगा. विश्वविद्यालय ने घोषणा की है कि जेईई, एनएटीए (NATA) और सीयूईटी (CUET 2024) द्वारा प्रशासित परीक्षणों की आवश्यकता वाले पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म संबंधित एजेंसियों द्वारा परिणाम घोषित करने के दस दिन बाद जारी किए जाएंगे. बीटेक, बीआर्क, बीडीएस और कुछ अन्य पाठ्यक्रमों को छोड़कर, जेएमआई में अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्रामों के लिए पात्र उम्मीदवारों को जेएमआई प्रवेश परीक्षा द्वारा निर्धारित योग्यता के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा. प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को इंटरव्यू भी देना होगा. 

Advertisement

CBSE बोर्ड 9वीं से 12वीं के छात्र अब किताब खोलकर दे सकेंगे परीक्षा, सीबीएसई लाएगी Open Book Exams, नवंबर में होगा ट्रायल

Advertisement

कैसी होगी परीक्षा

जेएमआई प्रवेश परीक्षा में जिन उम्मीदवारों को डिस्क्रिप्टिव सेक्शन (जहां लागू हो) में 30 प्रतिशत से कम अंक मिलते हैं, उन्हें एडमिशन और इंटरव्यू के लिए नहीं बुलाया जाएगा. जेएमआई प्रवेश परीक्षा में ऑब्जेक्टिव और डिस्टक्रिप्टिव दोनों प्रकार के सवाल पूछे जाएंगे. ऑब्जेक्टिव और डिस्टक्रिप्टिव दोनों ही तरह के प्रश्नों में गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की कटौती की जाएगी. 

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta: Action में दिल्ली सरकार, सड़क और साफ-सफाई का जाना हाल | NDTV India