JAC Class 12th Result 2024 Date: झारखंड बोर्ड 12वीं के छात्रों का बोर्ड रिजल्ट 2024 का इंतजार खत्म होने जा रहा है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC)ने जेक 12वीं रिजल्ट 2024 की सारी तैयारी पूरी कर ली है. झारखंड बोर्ड कल यानी 30 अप्रैल 2024 जैक 12वीं रिजल्ट घोषित करेगा. बोर्ड ने जैक 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा की है. इसके अनुसार झारखंड बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम कल यानी मंगलवार, 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे जारी किए जाएंगे. ऐसे में जिन छात्रों ने जैक 12वीं 2024 परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट जैक की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
झारखंड कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय के थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही परीक्षाओं में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने होंगे. यह नियम झारखंड बोर्ड के सभी स्ट्रीम यानी साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स सभी विषयों पर लागू होता है. इसके साथ ही ओवरऑल स्कोर भी कम से कम 33 प्रतिशत होना चाहिए.
झारखंड एजुकेशन बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन फरवरी 2024 माह में किया था. इस साल जैक 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में 3,44,822 विद्यार्थियों ने भाग लिया था. बता दें कि जैक 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 19 अप्रैल 2024 को जारी किया गया था. इस साल जैक 10वीं का पास प्रतिशत कुल 90.39 प्रतिशत रहा है. जैक 10वीं रिजल्ट में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से काफी अच्छा रहा था. जैक 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में 91 प्रतिशत लड़कियां तो 89.7 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं.
झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check Jharkhand Board Class 12th Result 2024
सबसे पहले जैक की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.in पर जाएं.
होमपेज पर अपनी स्ट्रीम के अनुसार छात्र साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स पर क्लिक करें.
अब लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और अन्य जरूरी डिटेल दर्ज करें.
ऐसा करने के साथ रिजल्ट का पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगा.
अब जैक 12वीं रिजल्ट चेक करें और इसके भविष्य के लिए डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.
CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2024 की तारीख पर मेजर अपडेट, पूरी जानकारी यहां