JAC 12th Result 2024: झारखंड बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित, 85.88 प्रतिशत बच्चे पास, लड़कियां फिर रहीं आगे, Direct Link

JAC 12th Board Result 2024: झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. काउंसिल ने एक साथ साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया है. इस साल जैक 12वीं का ओवरऑल पास प्रतिशत 85.88 प्रतिशत रहा है. जैक इंटर आर्ट्स का 93.3 प्रतिशत, कॉमर्स का 90.60 प्रतिशत और साइंस का पास प्रतिशत 72.70 प्रतिशत रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
JAC Jharkhand Board 12th Result 2024: झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी
नई दिल्ली:

JAC 12th Result 2024: झारखंड बोर्ड (Jharkhand Board) 12वीं के छात्रों के बोर्ड रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो चुका है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आज जैक 12वीं रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया है. बोर्ड ने आज सुबह 11 बजे जैक 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित किया है. बोर्ड ने जैक कक्षा 12वीं परीक्षा रिजल्ट की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की. इस बार, बोर्ड ने एक ही दिन साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स स्ट्रीम और वोकेशनल का रिजल्ट जारी किया है. जिन बच्चों ने झारखंड बोर्ड से 12वीं कक्षा की परीक्षा दी है, वे अपना जैक रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in के  माध्यम से चेक कर सकते हैं. जैक 12वीं रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का प्रयोग करना होगा. जैक 12वीं (JAC 12th Result 2024) का ओवरऑल पास प्रतिशत इस साल 85.88 प्रतिशत रहा है. इस साल रिजल्ट में दो प्रतिशत की गिरावट हुई है. जैक 12वीं साइंस में रांची की स्नेहा ने टॉप किया है. स्नेहा को 98.2 प्रतिशत अंक मिले हैं. - इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग की रितिका कुमारी दूसरे नंबर पर हैं, रितिका को 96.4% , अंक मिले हैं. तीसरे नंबर पर पंकज साहू बैजनाथ जलन कॉलेज सिसई रहे हैं. उन्हें 96% अंक मिले हैं. वहीं जैक इंटर आर्ट्स में जीनत परवीन ने टॉप किया है, जीनत को 94.4 प्रतिशत अंक मिले हैं. 

जैक 12वीं रिजल्ट का पास प्रतिशत

इस साल जैक इंटर आर्टस में 93.16 प्रतिशत स्टूडेंट सफल हुए हैं, वहीं कॉमर्स में 90.60 प्रतिशत, साइंस में 72.70 प्रतिशत और वोकेशनल में 89.22 प्रतिशत सफल घोषित किए गए हैं. इस साल झारखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा 40.78 प्रतिशत छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन से पास की है, वहीं सेकेंड डिविजन लाने वाले छात्रों की प्रतिशता 55.71 प्रतिशत है. जैक इंटर आर्ट्स में 93.3 प्रतिशत छात्र सफल रहे हैं. JAC 12th Result 2024: डायरेक्ट लिंक

लड़कियां लड़कों से आगे

हर साल की तरह इस साल भी जैक बोर्ड रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी ली है. जैक झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में 86.78 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं, वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 84.26 प्रतिशत रहा है. जैक 12वीं रिजल्ट 2024 में तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने टॉप किया है. जैक इंटर आर्ट्स में जीनत परवीन, साइंस में स्नेहा उर्सलाइन कान्वेंट स्कूल रांची की छात्रा और कॉमर्स की टॉपर प्रतिभा शाहा उर्सलाइन इंटर कॉलेज रांची की छात्रा हैं.

Advertisement

जैक 12वीं रिजल्ट में ये जिले नंबर वन

ऑर्ट्स में सिमडेगा का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा है. वहीं पलामू का रिजल्ट सबसे खराब. अगर बात जैक साइंस रिजल्ट में की जाए तो साइंस में कोडरमा पहले नंबर पर रहा है और लातेहार दूसरे नंबर पर. जबकि कॉमर्स के रिजल्ट में लातेहार जिला नंबर वन पर है.

Advertisement

पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक जरूरी

जेएसी 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए एक छात्र को न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने होंगे. एक छात्र को संबंधित विषयों में 70 में से 23 और 100 में से 33 अंक की जरूरत होगी. बोर्ड आज तीन स्ट्रीम यानी साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के नतीजे जारी करेगा.

Advertisement

Jharkhand Board JAC 12th Result 2024: झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज, सुबह 11 बजे नतीजे होंगे जारी, यहां से चेक करें Direct Link

Advertisement

जैक 12वीं रिजल्ट इन साइटों पर 

  1. jac.jharhand.gov.in

  2. jac.nic.in

  3. jacresults.com

  4. jharresults.nic.in

फरवरी में हुई थी परीक्षा

झारखंड बोर्ड ने इस साल फरवरी में जैक 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया था. जैक 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 26 फरवरी तक चली थी. इस साल जैक 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में तीन लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है. इस साल जैक कक्षा 12वीं की परीक्षा 3,44,822 छात्रों ने दी है. जैक साइंस परीक्षा में 94,433 उम्मीदवार उपस्थित हुए, कॉमर्स में 25,907 छात्र और आर्ट्स में 2,24,502 छात्र नामांकित थे.

Punjab बोर्ड रिजल्ट 2024 पर मिली बड़ी अपडेट, पीएसईबी 8वीं, 12वीं का रिजल्ट कल 

जैक 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें | How to Check Jharkhand JAC Class 12th Result 2024 

  • बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं.

  • इसके बाद होमपेज पर लेटेस्ट नोटिफिकेशन के तहत जैक 12वीं परिणाम 2024 पर क्लिक करें.

  • इसके बाद छात्र साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स स्ट्रीम के लिए JAC 2024 Result link पर क्लिक करें.

  • अब स्टूडेंट अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें.

  • ऐसा करने के साथ ही जैक 12वीं रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर आ जाएगा. 

  • अब स्टूडेंट अपना रिजल्ट चेक करे. इसके बाद इसका प्रिंट निकाल लें. 

CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2024 की तारीख पर मेजर अपडेट, पूरी जानकारी यहां  

Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना