ISCE, ISC Result 2021: कल दोपहर 3 बजे जारी होंगे 10वीं-12वीं के रिजल्ट

CISCE Result: कल दोपहर 3 बजे जारी होंगे 10वीं-12वीं के रिजल्ट

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

ICSE, ISC Result 2021: काउन्सिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्ज़ामिनेशंस (CISCE) कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए ICSE और ISC परिणाम कल दोपहर 3 बजे घोषित किए जाएंगे.यह परिणाम परिषद की वेबसाइट, cisce.org और results.cisce.org पर उपलब्ध जारी किया जाएगा.  परिषद के करियर पोर्टल और SMS के माध्यम से भी देखा जा सकता है.

इससे पहले, CISCE ने COVID 19 स्थिति के कारण भारत में विभिन्न अन्य राष्ट्रीय और राज्य बोर्डों के साथ कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी. बोर्ड ने परिभाषित आंतरिक मूल्यांकन नीति के आधार पर ICSE और ISC परिणाम 2021 तैयार करने का निर्णय लिया था.

रिपोर्ट के अनुसार, अंक अपडेट कर दिए गए हैं और बोर्ड जल्द ही ICSE, ISC परिणाम 2021 की तारीख की घोषणा करने के लिए तैयार है.

बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही आदेश दे दिया था कि CISCE और CBSE समेत अन्य राज्यों के बोर्ड  31 जुलाई, 2021 से पहले रिजल्ट जारी कर दें. वहीं सीबीएसई के छात्र भी 10वीं-12वीं परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, हालांकि बोर्ड की ओर से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है

Featured Video Of The Day
China HMPV Virus News: अस्पतालों में भीड़ और अफरा तफरी, श्मशान भी फुल...चीन में काल बना HMPV वायरस