ISC 12th Semester 2 Exam 2022: आईएससी 12वीं सेमेस्टर 2 परीक्षा 2022 होम सेंटर्स पर आज से शुरू, इन बातों का रखना होगा ध्यान

ISC Semester 2 Exam 2022: इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12 सेमेस्टर 2 की परीक्षाएं आज, 26 अप्रैल, 2022 को दोपहर 2 से 3:30 बजे तक दोपहर की पाली में आयोजित की जाएंगी. 

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
आईएससी 12वीं सेमेस्टर 2 परीक्षा 2022 होम सेंटर्स पर आज से शुरू
नई दिल्ली:

ISC Semester 2 Exam 2022: इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12 सेमेस्टर 2 की परीक्षाएं आज, 26 अप्रैल, 2022 को दोपहर 2 से 3:30 बजे तक दोपहर की पाली में आयोजित की जाएंगी. इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12 सेमेस्टर 2 की परीक्षाएं मंगलवार, 26 अप्रैल को अंग्रेजी भाषा- पेपर 1 के साथ शुरू होंगी. आईएससी सेमेस्टर 2 की परीक्षा दोपहर की पाली में दोपहर 2 से 3:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. अनिवार्य कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए छात्र आईएससी परीक्षा होम सेंटर पर देंगे. छात्रों को अपने एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. आईएससी सेमेस्टर 2 परीक्षा  13 जून को खत्म होगा. 

ISC 12th Semester 2 Exam 2022: इन कोविड-19 दिशानिर्देश का पालन करना होगा-

1. कोविड-19 को ध्यान रखते हुए उम्मीदवारों को CISCE द्वारा बताए गए COVID-19 दिशानिर्देशों का पालन करने की आवश्यकता है. उम्मीदवारों को फेस मास्क और हैंड सैनिटाइजर सहित कोविड-19 प्रमाणपत्र ले जाने की आवश्यकता है.

2. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर हॉल टिकट ले जाना होगा और परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचना चाहिए.

Advertisement

3. देरी से आने वाले उम्मीदवार को पर्यवेक्षण परीक्षक को संतोषजनक स्पष्टीकरण और कारण देना होगा. असाधारण परिस्थितियों को छोड़कर, आधे घंटे से अधिक देरी से आने वाले किसी भी उम्मीदवार को पेपर नहीं दिया जाएगा. उम्मीदवारों को पेपर समाप्त होने से पहले परीक्षा हॉल / कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं है.

Advertisement

4. परीक्षा केंद्र पर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट- मोबाइल फोन, टैबलेट, घड़ियां, कैलकुलेटर लेकर न जाएं.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: BJP के संकल्प पत्र पर Arvind Kejriwal का हमला | NDTV India