IPS Success Story: 22 साल की उम्र में बनीं IPS ऑफिसर, बिहार की सिंघम के नाम से हैं फेमस

IPS Kamya Mishra Success Story: यूपीएससी की परीक्षा पास करना इतना आसान तो नहीं होता, लेकिन इसे पास कर लेना एक सपने को पूरे करना जैसा होता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

IPS Kamya Mishra Success Story: यूपीएससी की परीक्षा पास करना इतना आसान तो नहीं है, हां लेकिन मेहनत इमानदारी से हो तो इसे भी पास किया जाता है. हर साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार परीक्षा देते हैं. लेकिन कुछ के ही सपने पूरे हो पाते हैं. लोग इस परीक्षा को पास करने के लिए कई साल मेहनत करते हैं. ऐसे में जो इस परीक्षा में पास हो जाते हैं मानों उनका सपना पूरा हो गया हो. हर साल कई उम्मीदवार अपने सपनों को पूरा करते हैं, कुछ की कहानियां काफी फेमस होती है, तो कुछ की सफलता की कहानी दूसरों को मोटिवेट करती है. आज इस कहानी में हम बात करने वाले हैं काम्या मिश्रा की जिन्होंने महज 22 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा पास की और लड़कियों के लिए मोटिवेशन बनीं.

जानिए काम्या मिश्रा सफलता की कहानी 

काम्या मिश्रा आज इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि महज 22 साल की उम्र में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की और 28 साल की उम्र में उन्होंने इस्तीफा भी दे दिया. बिहार की सिंघम में कही जाने वाली काम्या मिश्रा के इस फैसले के बाद खूब चर्चा हो रही है. काम्या मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली हैं, उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज से की थी. अपनी पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी. उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में 172वीं रैंक हासिल की थी. ट्रेनिंग के बाद उन्हें हिमाचल कैडर मिला था. बाद में उनका ट्रांसफर बिहार कर दिया गया. 

पति भी हैं IPS

उनके पति भी एक IPS अधिकारी हैं.  अवधेश सरोज 2022 बैच के बिहार कैडर के IPS हैं. काम्या और अवधेश की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थींदोनों ने साल 2011 में राजस्थान के उदयपुर में शादी की थी. अवधेश सरोज IIT बॉम्बे से ग्रेजुएट हैं.

ये भी पढ़ें-Success Story: एक नहीं, दो नहीं तीन बार हुईं UPSC परीक्षा में फेल, चौथी बार में मिली सफलता, IPS बनने के लिए छोड़ी लाखों की नौकरी 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Election 2025: Muslim Vote Bank पर Tejashwi Vs Owaisi में टकराव | Bihar Election