IP यूनिवर्सिटी के 19 कोर्सों में सीयूईटी स्कोर से मिलेगा दाखिला, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू 

IP Admissions 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में सीयूईटी स्कोर के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट ipu.admissions.nic.in या ipu.ac.in से कोर्स की डिटेल के साथ ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IP यूनिवर्सिटी के 19 कोर्सों में सीयूईटी स्कोर से मिलेगा दाखिला
नई दिल्ली:

IP University Accept CUET Scores: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (IP University) ने आज यानी 9 अगस्त से सीयूईटी यूजी 2024 स्कोर (CUET UG 2024 Score) के जरिए 19 कोर्सों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आईपी यूनिवर्सिटी ने सीईटी की मेरिट समाप्त होने के बाद सीयूईटी स्कोर से दाखिला की प्रक्रिया शुरू की है. इच्छुक छात्र आईपी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट ipu.admissions.nic.in या ipu.ac.in से कोर्स की डिटेल के साथ ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. आईपी यूनिवर्सिटी के इन कोर्सों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2024 है. बता दें कि आईपी यूनिवर्सिटी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि मौजूदा शैक्षणिक सत्र के लिए सीईटी और एनएलटी के बाद सीयूईटी स्कोर को दूसरी प्राथमिकता दी जाएगी. 

CBSE Board : अब 9वीं से 11वीं तक के अंकों को मिलाकर तैयार होगा 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट,  NCERT की पहल 

IP Admissions 2024: इन प्रोग्राम में सीयूईटी स्कोर से मिलेगा दाखिला

1. बीसीए

2. बीएससी(योग)

3. बी. डिज़ाइन

4. बीएस(पैकिजिंग टेक्नॉलोजी)

5. बीबीए/ बीबीए-एमबीए

6. बीए(जेएमसी)

7. बीएचएमसीटी

8. बी फ़ार्मा

9. बीएससी-एमएससी

10. एलएलबी

11. बीए(लिबरल आर्ट्स)

12. बीए (इंग्लिश)

13. बीकॉम

14. बीए (एकनामिक्स)

15.बीटेक(बायोटेक)

16. बीएससी(इन्वायरॉन्मेंटल साइयन्स)

17. पारा- मेडिकल प्रोग्राम

18. बीएससी(एमआईटी)

19. बीएससी(एमटीआर)

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अगस्त से, जनरल कैटेगरी के लिए काउंसलिंग शुल्क 1000 रुपये

Advertisement

IP Admissions 2024: जरूरी योग्यता 

आईपी यूनिवर्सिटी के इन 19 प्रोग्रामों में दाखिले के लिए छात्र के पास सीयूईटी यूजी 2024 स्कोर का होना बेहद जरूरी है. स्टूडेंट का विश्वविद्यालय द्वारा संबंधित विषय में न्यूनतम प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना भी जरूरी है. 

Advertisement

CTET 2024 जुलाई सत्र का रिजल्ट बेहद खराब, 25 लाख उम्मीदवारों में महज तीन लाख पास, पेपर 2 में 11 लाख से अधिक फेल

Advertisement

IP Admissions 2024: आवेदन शुल्क

आईपी यूनिवर्सिटी ने बताया कि छात्र को एक प्रोग्राम के लिए 2,500 रुपये शुल्क के साथ आवेदन करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Germany Christmas Market हमले में 7 भारतीयों के घायल होने की खबर | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article