IP University: 2 अगस्त तक कर सकते हैं 14 प्रोग्राम की centralised online counselling प्रक्रिया के लिए आवेदन

IP University: 14 प्रोग्राम की centralised online counselling प्रक्रिया के लिए 2 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन. डिटेल में जानकारी नीचे दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
IP University: 2 अगस्त तक कर सकते हैं 14 प्रोग्राम की centralised online counselling प्रक्रिया के लिए आवेदन
नई दिल्ली:

IP University: इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के 14 प्रोग्राम की centralised online counselling प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक आ गई है, जिन्होंने आवेदन नहीं किया है वे लास्ट डेट से पहले एप्लीकेशन फॉर्म जरूर भर लें. छात्र 2 अगस्त 2022 तक सफलतापूर्वक आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन फॉर भरने के लिए छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट https://ipu.admissions.nic.in  और https://ipu.ac.in पर जाना होगा और आवेदन पत्र भरना होगा. डिटेल में जानकरी नीचे दी गयी है. 

CAT 2022: IIM Bangalore ने जारी किए डेट्स, जानें किस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन और एग्जाम डेट

इन सभी programmes की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है, छात्र साइट पर जाकर डिटेल में जानकारी देख सकते हैं. counselling schedule विवरण भी https://ipu.admissions.nic.in  और https://ipu.ac.in पर छात्रों की सुविधा के लिए उपलब्ध करा दी गई है. 

सभी प्रोग्राम्स की डिटेल नीचे देखें 

कुल 14 प्रोग्राम की centralised online counselling के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी किया गया था, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है. 

  • एमबीए- सीएमएटी 22 और यूनिवर्सिटी द्वारा इस साल के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर, 
  • एमसीए- एनआईएमसीटी 22 और यूनिवर्सिटी द्वारा इस साल के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर,
  • बीए एलएलबी/ बीबीए एलएलबी- सीएलएटी यूजी 22 के आधार पर, बैचलर औफ़ एजुकेशन, एमओटी(एन), एमपीओ, बीसीए, पारा- मेडिकल कोर्सेज़, बैचलर औफ़ होटेल मैनेजमेंट एंड केटरिंग टेक्नॉलोजी, लैटरल एंट्री टू बी॰ टेक (डिप्लोमा धारकों के लिए), लैटरल एंट्री टू बी॰ टेक ( बी॰ एससी ग्रैजूएट्स के लिए), बी॰ फ़ार्मा, एम॰ एससी(नर्सिंग) और एम॰ एड़ यूनिवर्सिटी द्वारा इस साल के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर.

CUET UG 2022: लगभग 6.8 लाख छात्रों के लिए फेज 2 परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द जारी किया जाएगा

Featured Video Of The Day
Haryana-UP में पटाखों पर प्रतिबंध, Delhi में बढ़ते Pollution के बाद Supreme Court का फैसला |Breaking
Topics mentioned in this article