INI CET 2022: पीजी कोर्सों की एंट्रेस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन का आज है आखिर मौका, परीक्षा 8 मई को

INI CET 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेशन कंबाइंड एंट्रेस टेस्ट के जुलाई सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज बंद हो रही है. इसके लिए परीक्षा 8 मई 2022 को आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
परीक्षा 8 मई 2022 को आयोजित की जाएगी
नई दिल्ली:

INI CET 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेशन कंबाइंड एंट्रेस टेस्ट (INI-CET) 2022 के जुलाई सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज बंद हो रही है. इसके लिए परीक्षा रविवार, 8 मई 2022 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होग. रिजेक्टेट इमेज में सुधार की अंतिम तिथि 15 मार्च 2022 है. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं.

आधिकारिक बयान के मुताबिक, "एडिटिंग की अंतिम तिथि के बाद रजिस्ट्रेशन और बेसिक इंफॉर्मेशन में एडिटिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी." सभी आवेदक जिन्होंने पहले आवेदन किया है और जिनका मूल पंजीकरण जनवरी 2019, जुलाई 2019, जनवरी 2020, जुलाई 2020, जनवरी 2021, जुलाई 2021 सत्र और जनवरी 2022 के लिए एम्स के लिए स्वीकार किया गया है, उन्हें फिर से पंजीकरण और बेसिक इंफॉर्मेशन को पूरा करने की आवश्यकता नहीं है. उन्हें एग्जामिनेशन यूनिक कोड (EUC Code) बनाने के बाद ही आवेदन पत्र भरना होगा.

एम्स नई दिल्ली, भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, नागपरु, पटना, रायपुर, ऋषिकेश, बीबीनगर, बठिंडा, जिपमर पुडुचेरी, निमहंस बेंगलुरु, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ सहित अन्य संस्थानों में पीजी कोर्स यानी 6 वर्षीय एमडी, एमएस और एम आर्क या 6 वर्षीय डीएम और एमडीएस कोर्सों में एडमिशन के लिए एंट्रेस टेस्ट का आयोजन किया जाता है.

आईएनआई सीईटी 2022 का शेड्यूल (INI CET 2022 Schedule)

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और सुधार विंडो की तिथिः जनवरी 31 से 7 मार्च 2022 तक

रजिस्ट्रेशन की स्थिति और बेसिक इंफॉर्मेशन और रिजेक्टेड इमेज में सुधार की अंतिम तिथिः 11 मार्च से 15 मार्च तक

स्वीकृत रजिस्ट्रेशन की अंतिम स्थितिः 18 मार्च 2022 तक

प्रोस्पेक्ट्स अपलोड करने की तिथि, पात्रता मानदंड, प्रायोजित/विदेशी राष्ट्रीय/ओसीआई और भूटानी राष्ट्रीय उम्मीदवारों की सीट की स्थितिः 21 मार्च 2022 तक

एग्जामिनेशन यूनिक कोड को जेनेरेट करने की तिथिः 21 मार्च 11 अप्रैल 2022 तक

 वैलिड सर्टिफिकेट को अपलोड करने की तिथिः 21 मार्च से 8 मई तक 2022 तक

आवेदन पत्र के पूरा होने की स्थिति और आवश्यक दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि की जांच करने की तिथियाः 22 अप्रैल से 25 अप्रैल 2022 तक

 परीक्षा की तिथिः 8 मई 2022 तक

Featured Video Of The Day
Maharashtra-Jharkhand में बंपर Voting, क्या चौंकाने वाले होंगे परिणाम? | NDTV Election Cafe