इंफोसिस फाउंडेशन कर्नाटक में 4 मोबाइल प्रयोगशालाएं शुरू करेगा, बनाने में लगेंगे 4 करोड़

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस की परोपकारी एवं कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) इकाई इंफोसिस फाउंडेशन ने लागत प्रभावी निदान समाधान सुविधा देने के लिए सोमवार को चार मोबाइल प्रयोगशालाएं शुरू करने की घोषणा की है. इसे 'लैब बिल्ट ऑन व्हील्स' नाम दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इंफोसिस फाउंडेशन कर्नाटक में 4 मोबाइल प्रयोगशालाएं शुरू करेगा
नई दिल्ली:

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस (Infosys) की परोपकारी एवं कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) इकाई इंफोसिस फाउंडेशन (Infosys Foundation) ने लागत प्रभावी निदान समाधान सुविधा देने के लिए सोमवार को चार मोबाइल प्रयोगशालाएं (our mobile laboratories) शुरू करने की घोषणा की है. इसे 'लैब बिल्ट ऑन व्हील्स (Lab Built on Wheels)' नाम दिया गया है.

फाउंडेशन ने इन प्रयोगशालाओं को बनाने के लिए रोटरी बेंगलुरु साउथवेस्ट चैरिटेबल ट्रस्ट (रोटरी ट्रस्ट) के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. प्रयोगशालाओं को बनाने के लिए चार करोड़ रुपये की सहायता दी जाएगी.

रोटरी ट्रस्ट और इंफोसिस ने मिलकर इन मोबाइल प्रयोगशालाओं को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को सौंपा. इस कार्यक्रम में इंफोसिस के मानव संसाधन विकास के समूह प्रमुख एवं कार्यकारी उपाध्यक्ष कृष्ण शंकर और रोटरी ट्रस्ट समेत सरकार के अन्य उच्च पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

इंफोसिस फाउंडेशन ने एक बयान में कहा, 'रोटरी ट्रस्ट ने साइकॉर्प हेल्थ टेक्नोलॉजीज (एसएचटीपीएल) के साथ गठजोड़ किया है.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Supreme Court On Political Defection: दल-बदल को लेकर CJI Gavai ने क्या-कुछ कहा? | Kanoon Ki Baat