भारतीय-अमेरिकी कंप्यूटर इंजीनियर को मिला टेक्सास का सर्वोच्च शैक्षणिक पुरस्कार

US Academic Award: भारतीय मूल के कंप्यूटर इंजीनियर और प्रोफेसर अशोक वीरराघवन को टेक्सास के सर्वोच्च शैक्षणिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. अशोक वीरराघवन मूल रूप से चेन्नई के रहने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चेन्नई के अशोक वीरराघवन को मिला टेक्सास का सर्वोच्च शैक्षणिक पुरस्कार
नई दिल्ली:

Texas' Highest Academic Award: भारतीय मूल के कंप्यूटर इंजीनियर और प्रोफेसर अशोक वीरराघवन को टेक्सास के सर्वोच्च शैक्षणिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. अशोक वीरराघवन को इंजीनियरिंग में एडिथ और पीटर ओ'डोनेल के लिए यह पुरस्कार मिला है. टेक्सास एकेडमी ऑफ मेडिसिन, इंजीनियरिंग, साइंस एंड टेक्नोलॉजी (TAMEST), राज्य में उभरते शोधकर्ताओं को यह पुरस्कार प्रदान करता है. टीएएमईएसटी ने कहा कि राइस यूनिवर्सिटी में जॉर्ज आर. ब्राउन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग के प्रोफेसर वीराराघवन को इसके लिए चुना गया है. उनकी इमेजिंग तकनीक अदृश्य को दृश्यमान बनाने का प्रयास करती है. बता दें कि यह पुरस्कार हर साल मेडिसिन, इंजीनियरिंग, बायोलॉजिकल साइंस, फिजिकल साइंस और टेक्नोलॉजी इनोवेशन में कार्य करने वाले स्टेट के स्टार शोधकर्ताओं को दिया जाता है.

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, 10वीं, 12वीं की मार्किंग स्कीम यहां

टीएएमईएस के एक बयान के अनुसार, इस वर्ष का इंजीनियरिंग पुरस्कार वीरराघवन को दिया गया, जो उनके "क्रांतिकारी इमेजिंग तकनीक जो अदृश्य को दृश्यमान बनाने का प्रयास करती है" को मान्यता देती है. मूल रूप से चेन्नई के रहने वाले अशोक वीरराघवन ने पीटीआई को बताया, "मुझे यह पुरस्कार प्राप्त करके खुशी हुई है. यह कई छात्रों, पोस्टडॉक और अनुसंधान वैज्ञानिकों के अद्भुत और अभिनव शोध की मान्यता है, जो कम्प्यूटेशनल क्षेत्र में हैं.''

CBSE ओपन बुक परीक्षा मौजूद परीक्षा प्रणाली से ज्यादा चुनौतीपूर्ण, इसमें न फिक्स सवाल होंगे ना रटे-रटाए जवाब : शिक्षाविद अनीता रामपाल

वीरराघवन की कम्प्यूटेशनल इमेजिंग लैब इमेजिंग चुनौतियों से निपटने के लिए ऑप्टिक्स और सेंसर डिजाइन से लेकर मशीन लर्निंग प्रोसेसिंग एल्गोरिदम तक समग्र रूप से इमेजिंग प्रक्रियाओं पर शोध करती है, जो वर्तमान प्रौद्योगिकियों की पहुंच से परे हैं. वीरराघवन ने कहा, "आजकल ज्यादातर इमेजिंग सिस्टम इस तरह से डिजाइन किए जाते हैं कि इन तीनों चीजों को एक साथ ध्यान में नहीं रखा जाता है, उन्हें अलग-अलग डिजाइन किया जाता है." 

CBSE बोर्ड 9वीं से 12वीं के छात्र अब किताब खोलकर दे सकेंगे परीक्षा, सीबीएसई लाएगी Open Book Exams, नवंबर में होगा ट्रायल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
ICICI Bank Minimum Balance News: मेट्रो में ₹15,000, शहरी में ₹7,500, ग्रामीण में ₹2,500 | BREAKING