बनना चाहते हैं क्रिकेटर, इंडिया के इस टॉप क्रिकेट एकेडमी में ले सकते हैं एडमिशन, जानें फीस और एडमिशन प्रोसेस

अगर आपका सपना भी एक बेहतरीन क्रिकेट बनना है तो भारत में ऐसे कई क्रिकेट एकैडमी है जहां पर आप एडमिशन लेकर अपने सपनों की उड़ान भर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Best Cricket Academies: इंडिया में क्रिकेट का बहुत क्रेज है, बच्चे गली मुहल्ले में भी क्रिकेट खेलना खूब पसंद करते हैं. क्रिकेटर बनने लिए बच्चे क्रिकेट एकैडमी में एडमिशन भी लेते हैं. अगर आपका सपना भी एक बेहतरीन क्रिकेटर बनना है तो भारत में ऐसे कई क्रिकेट एकैडमी है जहां पर आप एडमिशन लेकर अपने सपनों की उड़ान भर सकते हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं भारत टॉप क्रिकेट एकैडमी के बारे में, कैसे एडमिशन मिलता है और क्या फीस है.

विक्टोरिया पार्क एकेडमी (Victoria Park Academy)

यूपी के मेरठ में स्थित विक्टोरिया पार्क एकेडमी काफी फेमस है. यहां से कई इंटरनेशनल लेवल पर खिलाड़ी निकले हैं. एकैडमी में ट्रायल बेसिस पर सलेक्शन होता है. इसके साथ ही अलग-अलग कोर्स के ऑफर होते हैं, यहां एंट्री फीस एक हजार से तीन हजार के बीच है. हालांकि इसे बढ़ाया-घटाया भी जा सकता है. मंथली फीस की बात करें तो 1000 से 2000 के बीच रहती हैं.

नीरजा मोदी क्रिकेट एकेडमी (Neerja Modi Cricket Academy)

नीरजा मोदी क्रिकेट अकादमी, जयपुर में स्थित है. यहां पर एडमिशन लेने के लिए उनकी क्षमताओं को देखा जा रहा है. एडमिशन फीस की बात करें तो आम तौर पर सेशन और सालान फीस 1000 रुपये से 35 हजार के बीच है. अधिक जानकारी के लिए एकैडमी से संपर्क कर सकते हैं.

Advertisement

वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकेडमी (West Delhi Cricket Academy)

वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकेडमी को राजकुमार शर्मा चलाते हैं. इंडिया के टॉप क्रिकेट एकेडमी की लिस्ट में इसका नाम शामिल है. यहां पर एडमिशन 8 से 18 साल के बच्चों का लिया जाता है. एकैडमी की फीस यहां प्रैक्टिस करने वाले संख्या का बेस पर लिया जाता है.

Advertisement

कर्नाटक इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिकेट (Karnataka Institute of Cricket)

यह एकेडमी इंडिया की बेस्ट एकेडमी में से एक है. यहां से कई इंटरनेशनल प्लेअर निकल चुके हैं, यहां एडमिशन लेने के लिए ट्रायल देना होगा.

Advertisement

दिल्ली और हरियाणा में स्थित इस एकेडमी में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है. यहां अलग-अलग उम्र के बच्चों को ट्रायल के आधार पर चुना जाता है. अन्य एकेडमी की तुलना में यहां की फीस भी ज्यादा नहीं है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-इस फेमस यूनिवर्सिटी से युजवेंद्र चहल कि मिस्ट्री गर्ल ने की है पढ़ाई, आसानी से नहीं मिलता एडमिशन

Featured Video Of The Day
Delhi के Azadpur में फल विक्रेता पर नकाबपोश बदमाशों ने चाकू से किया हमला| BREAKING NEWS