GATE 2025 Exam Pattern: गेट 2025 यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) परीक्षा का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर है. गेट 2025 परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रूड़की (IIT Roorkee) द्वारा किया जाएगा. आईआईटी रूड़की ने गेट 2025 परीक्षा का सिलेबस और गेट 2025 परीक्षा का पैटर्न जारी कर दिया है, जिसे उम्मीदवार उम्मीदवार गेट की न्यू ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitr.ac.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि आईआईटी रूड़की ने अभी तक गेट 2025 इंफॉर्मेशन ब्रोशर, एग्जाम डेट, एप्लीकेशन फीस और ऑनलाइन आवेदन का लिंक अभी जारी नहीं किया है. उम्मीद है जल्द ही सभी सूचनाएं गेट 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. बता दें कि अगले साल यानी 2025 में गेट परीक्षा का आयोजन 30 टेस्ट पेपरों के लिए किया जाएगा.
NEET UG 2024 री-एग्जाम का रिजल्ट घोषित,नीट टॉपर्स की संख्या घटी, 6 कैंडिडेट्स AIR 1 से बाहर
GATE 2025: जरूरी योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी/ आर्किटेक्चर/ साइंस / कॉमर्स/ आर्ट्स/ ह्यूमैनिटीज में बैचलर डिग्री के तीसरे या अंतिम वर्ष के छात्र गेट 2025 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
GATE 2025: परीक्षा पैटर्न
गेट 2025 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित किया जाएगा. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी. गेट परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए होगी. इसमें जनरल एप्टीट्यूड से 15 अंक, इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स से 13 अंक और संबंधित विषय से 72 अंकों के लिए प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न एक या दो अंक का होगा. परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी.
GATE 2025: 30 पेपर होंगे
इस साल आईआईएससी बैंगलोर ने गेट 2024 परीक्षा का आयोजन 30 पेपरों के लिए किया था. पिछले साल यह परीक्षा 29 पेपरों के लिए हुई थी. इस साल गेट 2024 सिलेबस में डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पेपर जोड़ा गया था. गेट परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो इंजीनियरिंग में मास्टर प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.