IIT Roorkee: आईआईटी रुड़की 23 अप्रैल से शुरू करेगा सप्लाई चेन मैनेजमेंट का दूसरा बैच

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की, पेशेवर शिक्षा फर्म इमार्टिकस लर्निंग के साथ साझेदारी में 23 अप्रैल से सप्लाई चेन मैनेजमेंट पाठ्यक्रम का दूसरा बैच शुरू करेगा.

Advertisement
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

IIT Roorkee: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की, पेशेवर शिक्षा फर्म इमार्टिकस लर्निंग के साथ साझेदारी में 23 अप्रैल से सप्लाई चेन मैनेजमेंट पाठ्यक्रम का दूसरा बैच शुरू करेगा. यह पेशेवरों के लिए छह महीने का ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स है. संस्थान ने अपने पहले बैच के सफलतापूर्वक समापन पर कहा कि यह कोर्स अपने करियर में आगे बढ़ने के इच्छुक पेशेवरों को और ज्यादा एडवांस बनाता है.

संस्थान ने कहा, “पेशेवर और उम्मीदवार भविष्य के लिए तैयार हैं, यह सुनिश्चित करने के लिए, इमार्टिकस लर्निंग का SCM कार्यक्रम IIT रुड़की के व्यापक सहयोग से बनाया गया है. सप्लाई चेन मैनेजमेंट इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रहा है, नौकरी के अवसर प्रचुर मात्रा में हैं और लगातार विकसित होने वाले वातावरण से निपटने के लिए योग्य पेशेवरों की आवश्यकता है. ”

यह कार्यक्रम शिक्षार्थियों को उद्योगों में शीर्ष फर्मों से प्रेरित वास्तविक दुनिया की पहल के साथ व्यावहारिक अनुभव प्रदान करता है. यह कोर्स शिक्षार्थियों को आईआईटी रुड़की परिसर में जाने के लिए तीन दिवसीय परिसर विसर्जन मॉड्यूल में भाग लेने की भी अनुमति देता है. सप्लाई चेन मैनेजमेंट पाठ्यक्रम पर बोलते हुए, इमार्टिकस लर्निंग के संस्थापक और सीईओ, निखिल बार्शिकर ने कहा, "पेशेवर सर्टिफिकेट कोर्स एक विश्व स्तरीय सीखने का अनुभव प्रदान करता है जो उन्हें पारिस्थितिकी तंत्र में मूल्य जोड़ते हुए अपनी पसंद की स्थिति प्राप्त करने में मदद करेगा."

आईआईटी रुड़की के सप्लाई चेन मैनेजमेंट के पहले बैच में शिक्षार्थी विभिन्न शहरों जैसे बैंगलोर, हैदराबाद, गुड़गांव, पुणे, मुंबई, दिल्ली से थे. इसके साथ ही इन शिक्षार्थियों का अनुभव अलग-अलग स्तर का था, मतलब कि शिक्षार्थियों के पास एक से 30 साल का अनुभव था. इसके साथ ही वे विभिन्न स्ट्रीम यानी इंजीनियरिंग, रसायन विज्ञान, वाणिज्य, कला और व्यवसाय प्रशासन सहित विभिन्न उद्योगों से थे.

Featured Video Of The Day
Student Protest: Chhattisgarh में सड़कों पर उतारे हज़ारों युवा, Jobs की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन, मुंडवाए बाल