IIT Kanpur Latest News: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT Kanpur) ने डेटा साइंस और बिजनेस एनालिटिक्स (Data Science and Business Analytics) में एक नए ई-मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम की घोषणा की है. यह प्रोग्राम डेटा के प्रिडिक्टिव और डिस्क्रिप्टव एनालिसिस के लिए वैचारिक माइनिंग और एनालिटिकल टेक्निक्स की गहन समझ प्रदान करता है. जनवरी 2023 के लिए डेटा साइंस और बिजनेस एनालिटिक्स प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी चल रही है. जो भी उम्मीदवार आईआईटी कानपुर के इस ई-मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम (eMasters degree programme) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 4 दिसंबर 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट- पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट- emasters.iitk.ac.in/data-science-and-business-analytics पर जाना होगा.
इस प्रोग्राम के लिए गेट यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) स्कोर के बिना आवेदन कर सकते हैं. इस प्रोग्राम से प्रोफेशनल को बिजनेस एनालिटिक्स के लिए आवश्यक अत्याधुनिक डेटा साइंस टूल्स में विशेषज्ञता हासिल करने में मदद मिलेगी.
यह प्रोग्राम एग्जिक्यूटिव फ्रेंडली है, जो प्रोफेशनल को एक से तीन साल के बीच इसे पूरा करने की सुविधा प्रदान करता है. आईआईटी कानपुर के इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट, इंडस्ट्रियल एंड मैनेजमेंट इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, मैथमेटिक्स डिपार्टमेंट और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के विशेषज्ञ 60-क्रेडिट, 12-मॉड्यूल इंडस्ट्री फोक्सड पाठ्यक्रम को पढ़ाएंगे.
यह प्रोग्राम छात्रों को केवल वीकेंड में लाइव इंटरएक्टिव सत्रों के माध्यम से सिखाया जाता है. प्रोफेशनल को आईआईटी कानपुर प्लेसमेंट सेल और इन्क्यूबेशन सेंटर और पूर्व छात्रों से जुड़ने का मौका मिलता है. इससे उन्हें नेटवर्किंग और करियर को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है. इस प्रोग्राम में भाग लेने वाले छात्रों को आईआईटी कानपुर के कैंपस में जाने और विशिष्ट फैकल्टी और उनके साथियों से बातचीत का मौका भी मिलता है.