IIT Kanpur ने डाटा साइंस में शुरू किया eMasters डिग्री प्रोग्राम, गेट स्कोर की नई होगी जरूरत

IIT Kanpur Latest News: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर ने डेटा साइंस और बिजनेस एनालिटिक्स में एक नए ई-मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम की घोषणा की है. जनवरी 2023 बैच के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी चल रही है, जो 4 दिसंबर 2022 को समाप्त हो जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IIT Kanpur ने डाटा साइंस में शुरू किया eMasters डिग्री प्रोग्राम, गेट स्कोर की नई होगी जरूरत
नई दिल्ली:

IIT Kanpur Latest News: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT Kanpur) ने डेटा साइंस और बिजनेस एनालिटिक्स (Data Science and Business Analytics) में एक नए ई-मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम की घोषणा की है. यह प्रोग्राम डेटा के प्रिडिक्टिव और डिस्क्रिप्टव एनालिसिस के लिए वैचारिक माइनिंग और एनालिटिकल टेक्निक्स की गहन समझ प्रदान करता है. जनवरी 2023 के लिए डेटा साइंस और बिजनेस एनालिटिक्स प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी चल रही है. जो भी उम्मीदवार आईआईटी कानपुर के इस ई-मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम (eMasters degree programme) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 4 दिसंबर 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट- पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट- emasters.iitk.ac.in/data-science-and-business-analytics पर जाना होगा. 

CAT Answer Key 2022: कॉमन एडमिशन टेस्ट का आंसर-की iimcat.ac.in पर जारी, चैलेंज करने के लिए देखें ये स्टेप

इस प्रोग्राम के लिए गेट यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) स्कोर के बिना आवेदन कर सकते हैं. इस प्रोग्राम से प्रोफेशनल को बिजनेस एनालिटिक्स के लिए आवश्यक अत्याधुनिक डेटा साइंस टूल्स में विशेषज्ञता हासिल करने में मदद मिलेगी.

Advertisement

AYUSH NEET Counselling 2022: आयुष नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, Direct link से अप्लाई करें  

Advertisement

यह प्रोग्राम एग्जिक्यूटिव फ्रेंडली है, जो प्रोफेशनल को एक से तीन साल के बीच इसे पूरा करने की सुविधा प्रदान करता है. आईआईटी कानपुर के इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट, इंडस्ट्रियल एंड मैनेजमेंट इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, मैथमेटिक्स डिपार्टमेंट और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के विशेषज्ञ 60-क्रेडिट, 12-मॉड्यूल इंडस्ट्री फोक्सड पाठ्यक्रम को पढ़ाएंगे.

Advertisement

Symbiosis नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट का एडमिट कार्ड इस डेट को होगा जारी, Downloading के समय रखें इन बातों का ध्यान  

Advertisement

यह प्रोग्राम छात्रों को केवल वीकेंड में लाइव इंटरएक्टिव सत्रों के माध्यम से सिखाया जाता है. प्रोफेशनल को आईआईटी कानपुर प्लेसमेंट सेल और इन्क्यूबेशन सेंटर और पूर्व छात्रों से जुड़ने का मौका मिलता है. इससे उन्हें नेटवर्किंग और करियर को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है. इस प्रोग्राम में भाग लेने वाले छात्रों को आईआईटी कानपुर के कैंपस में जाने और विशिष्ट फैकल्टी और उनके साथियों से बातचीत का मौका भी मिलता है. 


 

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal ने किस 'शख्श' के कहने पर किया Ambedkar सम्मान Scholarship का ऐलान