IIT JAM 2023: जैम यानी ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आज आखिरी तारीख है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Guwahati) जैम (JAM 2023) रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को मंगलवार, 11 अक्टूबर को बंद कर देगा. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने आईआईटी जैम 2023 (IIT JAM 2023 examination) परीक्षा के लिए अब तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर जाएं और निर्देशानुसार आवेदन फॉर्म भर लें. आईआईटी गुवाहाटी विभिन्न संस्थानों में एमएससी, एमएससी टेक्नोलॉजी, एमएससी-एमटेक ड्यूल डिग्री, एमएस (आर), ज्वाइंट एमएससी पीएचडी, एमएससी-पीएचडी ड्यूल डिग्री और इंटिग्रेटेड पीएचडी प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए जैम 2023 की आयोजन करता है. हर साल इस परीक्षा में लाखों छात्र भाग लेते हैं.
IGNOU July 2022: इग्नू के जुलाई सत्र के लिए आवेदन की आज है अंतिम तारीख, जल्दी करें अप्लाई
जैम 2023 के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को जैम 2023 के एक पेपर के लिए 1800 रुपये और दोनों पेपर के लिए 2,500 रुपये देना होगा. वहीं एससी, एसटी दिव्यांग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 900 रुपये और दो पेपर के लिए 1250 रुपये देना होगा.
जैम (JAM 2023) स्कोर का उपयोग NIT, IISc, DIAT, IIEST, IISER पुणे, IISER भोपाल, IIPE, JNCASR, और SLIET सहित विभिन्न CFTI द्वारा 2300 से अधिक सीटों पर प्रवेश के लिए किया जाता है. है।
IIT JAM 2023: ऐसे करें आवेदन
1. IIT JAM 2023 की आधिकारिक वेबसाइट - jam.iitg.ac.in पर जाएं.
2. होमपेज पर, "JAM 2023 एप्लिकेशन पोर्टल" पर क्लिक करें.
3. अपनी साख दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें
4. निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें
5. सबमिट पर क्लिक करें.