IIT JAM 2022 Final Answer Key Released: आईआईटी रुड़की ने जैम यानी ज्वाइंट एडमिश टेस्ट फॉर एमएससी (JAM) 2022 का फाइनल आंसर-की जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने जैम की परीक्षा दे थी, वो आधिकारिक वेबसाइट- jam.iitr.ac.in पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं.जैम 2022 आंसर-की जैव प्रौद्योगिकी, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, गणित, भूविज्ञान, गणितीय सांख्यिकी और भौतिकी जैसे सभी प्रश्नपत्रों की जारी की गई है.
ऐसे डाउनलोड करें आईआईटी जैम आंसर-की (IIT JAM उत्तर कुंजी 2022)
1.आधिकारिक वेबसाइट - jam.iitr.ac.in पर जाएं
2,होमपेज पर 'JAM 2022 प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी' लिंक पर क्लिक करें
3.अपने विषय के अनुसार उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें
4.JAM 2022 उत्तर कुंजी आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी
5.इसे भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें.
आईआईटी रुड़की 22 मार्च को जैम (JAM 2022) के नतीजों की घोषणा कर सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने IIT JAM परिणाम 2022 को आधिकारिक वेबसाइट- jam.iitr.ac.in के माध्यम से देख और डाउनलोड कर सकेंगे.