IIT JAM 2022 Answer Key: आपत्ति दर्ज कराने का तरीका जानें

IIT JAM 2022 Answer Key: उम्मीदवार को हर प्रश्न पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 500 रुपये शुल्क देना हो, लेकिन यदि उम्मीदवार की आपत्ति सही पाई जाती है तो उसके लिया गया शुल्क वापस कर दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
IIT JAM 2022 का रिजल्ट 22 मार्च को आएगा
नई दिल्ली:

IIT JAM 2022 Answer Key: आईआईटी (IIT) रुड़की ने ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM) 2022 की आंसर-की जारी कर दी गई है. उम्मीदवार 25 फरवरी तक आंसर-की के खिलाफ आपत्तियां उठा सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam.iitr.ac.in के माध्यम से IIT JAM आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. बायोटेक्नोलॉजी, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, गणित, भूविज्ञान, गणितीय सांख्यिकी और भौतिकी जैसे सभी प्रश्नपत्रों के लिए JAM आंसर-की 2022 जारी की गई है.बता दें कि IIT JAM 2022 का रिजल्ट 22 मार्च को आएगा.

IIT JAM उत्तर कुंजी 2022: कैसे डाउनलोड करें (IIT JAM Answer Key 2022 Download)

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - jam.iitr.ac.in पर जाएं

2. होमपेज पर 'JAM 2022 प्रश्न पत्र और आंसर-की लिंक पर क्लिक करें

3. अपने विषय के अनुसार आंसर-की लिंक पर क्लिक करें

4. JAM 2022 आंसर-की आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी

5. इसे भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें

बता दें कि उम्मीदवार को हर प्रश्न पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 500 रुपये शुल्क देना हो, लेकिन यदि उम्मीदवार की आपत्ति सही पाई जाती है तो उसके लिया गया शुल्क वापस कर दिया जाएगा. आईआईटी जैम 2022 (IIT JAM 2022) पहले ही रेस्पांस शीट और प्रश्न पत्र जारी कर चुका है. ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM) 2022) परीक्षा का आयोजन 13 फरवरी को किया गया था. परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी.

उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आईआईटी जैम (IIT JAM 2022) अंतिम आंसर-की अगले महीने यानी मार्च महीने में जारी की जाएगी. आंसर-की के आधार पर आईआईटी जैम (IIT JAM ) परिणाम 2022 तैयार किया जाएगा. जैम (JAM 2022) आंसर-की परिणाम के विवरण के लिए, कृपया वेबसाइट jam.iitr.ac.in पर जाएं.

Featured Video Of The Day
NDTV Election Carnival: अंग्रेज़ों के ज़माने में सिर्फ़ पचीस हज़ार में बना था Keenan Stadium
Topics mentioned in this article