IIT JAM 2022 Admit Card : मास्टर्स के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JAM) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा 13 फरवरी, 2022 को आयोजित होने वाली है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JAM) प्रवेश पत्र 2022 जारी कर दिया गया है, IIT JAM परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट jam.iitr.ac.in.के माध्यम से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
आईआईटी जैम (IIT JAM ) परीक्षा अगले महीने की 13 तारीख 2022 को आयोजित की जानी है. इस परीक्षा में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड 4 जनवरी 2022 को रिलीज होने वाले थे, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया और अब जाकर इसका एडमिट कार्ड जारी किया गया है.
IIT JAM 2022 परीक्षा दिशानिर्देश, रिपोर्टिंग समय और उम्मीदवारों के विवरण को जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
IIT JAM 2022 Admit Card
IIT JAM 2022 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jam.iitr.ac.in पर क्लिक करें.
2.इसके बाद दिए गए न्यू JAM 2022 Admit Card लिंक पर क्लिक करें.
3.कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया विंडियो खुलेगा.
4. यहां पर अपना इंरौलमेंट आईडी/ ईमेल आईडी और पासवर्ड टाइप कर सब्मिट कर दें.
5. IIT JAM Admit Card 2022 स्क्रीन पर खुल जाएगा.
6.अंत में अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JAM) एक अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा है जो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान और भारतीय विज्ञान संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से पूरे देश में आयोजित की जाती है. ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट ऑफ एमएससी (JAM) एमएससी (जेएएम) के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा एमएससी (दो वर्षीय), संयुक्त एमएससी-पीएचडी, एमएससी-पीएचडी ड्यूल डिग्री और आईआईटी में अन्य पोस्ट बैचलर डिग्री और आईआईएससी में इंटीग्रेटेड पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JAM) की पात्रता परीक्षा भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बंगलुरु और सात भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रुड़की) द्वारा संयुक्त रूप से देश भर में आठ क्षेत्रों में आयोजित की जाती है.
आपको बता दें कि IIT JAM 2022 का रिजल्ट 22 मार्च 2022 को जारी किया जाएगा. आईआईएससी (IISc) बंगलुरु में फिजिकल साइंस, केमिकल साइंस, मैथेमेटिकिल साइंस और बायोलॉजिकल साइंस में इंटीग्रेटेड पीएचडी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए JAM 2022 का आयोजन किया जाता है. इस परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाता है।
IIT JAM 2022 Admit Card Released : आईआईटी जैम 2022 एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
IIT JAM 2022 Admit Card : ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स 13 फरवरी, 2022 को आयोजित होने वाली है. इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. योग्य उम्मीदवार IIT JAM की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
विज्ञापन
Read Time:
6 mins
IIT JAM 2022 एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: हादसे में मृतकों और घायलों के परिजनों को मुआवजे का एलान | Jalgaon
Topics mentioned in this article