आईआईटी गुवाहाटी ने बढ़ा दी JAM 2023 रजिस्ट्रेशन की डेट, अब इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई

IIT JAM 2023: आईआईटी गुवाहाटी ने ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को बढा दिया है. ऐसे में जैम के लिए अप्लाई करने का छात्रों को एक और मौका मिल गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आईआईटी गुवाहाटी ने बढ़ा दी JAM 2023 रजिस्ट्रेशन की डेट
नई दिल्ली:

IIT JAM 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान  (IIT Guwahati) ने ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM 2023) की आवेदन तिथि को बढ़ा दिया है. इच्छुक अभ्यर्थी आईआईटी जैम 2023 परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इससे पहले आईआईटी जैम 2023 एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 11 अक्टूबर 2022 थी. उम्मीदवारों को JAM ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम (JOAPS) में बेसिक रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा और नया लॉगिन यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट करना होगा.

जैम 2023 आवेदन के दौरान उम्मीदवारों के पास एक या दो टेस्ट पेपर चुनने का विकल्प होगा. आईआईटी गुवाहाटी सात अलग-अलग विषयों में JAM 2023 परीक्षा का आयोजन करेगा. उम्मीदवार कोई भी सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन का चुनाव कर सकते हैं. 

JAM 2023 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में ऑनलाइन आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते हैं. इसमें तीन प्रकार के प्रश्न होते हैं. एक मल्टीपल च्वाइस क्यूश्चन, दूसरा मल्टीपल सेलेक्ट क्यूश्चन और तीसरा न्यूमेरिकल आंसर टाइप क्यूश्चन. 

JAM 2023 Application Form: ऐसे भरे आवेदन फॉर्म

1.सबसे पहले JOAPS 2023 पोर्टल लिंक की आधिकारिक वेबसाइट- jam.iitg.ac.in पर जाएं.

2.नए उम्मीदवार ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके अपना रजिस्ट्रेशन करें. 

3.अब निर्देशानुसार सभी विवरण भरें.

4.अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें.

5.पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.



 

Featured Video Of The Day
BREAKING: IND VS PAK Match 2025 LIVE: Virat Kohli का विराट शतक, India ने Pakistan को 6 WKT से रौंदा
Topics mentioned in this article