IIT JAM 2025 Result Today: आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) आज, 18 मार्च को जॉइंट एडमिशन टेस्ट (JAM) 2025 के परिणाम घोषित करेगा. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर अपने स्कोरकार्ड देख सकते हैं. आईआईटी जैम 2025 रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने नामांकन आईडी, ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड का उपयोग करना होगा. आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, जैम 2025 का स्कोरकार्ड केवल योग्य उम्मीदवारों के लिए 24 मार्च से 31 जुलाई तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा. स्कोरकार्ड में छात्रों की ऑल इंडिया रैंक भी शामिल होगी.
CUET UG 2025: इस साल सीयूईटी यूजी में 340 विश्वविद्यालय शामिल, UGC चेयरमैन ने बताया
आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक जैम ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम (JOAPS) पोर्टल के माध्यम से प्रवेश के लिए आवेदन पत्र 26 मार्च से 9 अप्रैल 2025 तक उपलब्ध होंगे. वहीं जैम 2025 वेबसाइट पर 8 मई को अमान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की लिस्ट प्रकाशित की जाएगी.
फर्स्ट एडमिशन लिस्ट 26 मई
आईआईटी जैम 2025 की पहली प्रवेश लिस्ट 26 मई को जारी होगी. इस लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों को 30 मई तक ऑनलाइन सीट बुकिंग शुल्क जमा करना होगा. नाम वापसी का विकल्प 7 जून से 7 जुलाई 2025 तक उपलब्ध रहेगा. उपलब्ध सीटों को भरने के लिए अधिकतम चार चरणों में प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जाएगी.
AIBE 19 Result 2024 कहां और कैसे करें चेक, जनरल और रिजर्व कैटेगरी के लिए कितना है पास प्रतिशत जानें
100 शहरों में हुई थी परीक्षा
आईआईटी दिल्ली द्वारा जैम परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी 2025 को किया गया था. यह परीक्षा भारत के लगभग 100 शहरों में आयोजित की गई थी. इसमें सात पेपर होते हैं-बायोटेक्नोलॉजी, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, जियोलॉजी, मैथमेटिक्स, मैथमेटिकल स्टैटिस्टिक्स और फिजिक्स. प्रत्येक सात टेस्ट पेपर के लिए उपलब्ध सीटों की संख्या और श्रेणी के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है.
जैम 2025 स्कोर
जैम स्कोर (JAM Score) का उपयोग एमएससी, एमएससी (टेक), एमएस रिसर्च, एमएससी -एमएटेक डुअल डिग्री, जॉइंट एमएससी-पीएचडी और एमएससी-पीएचडी डुअल डिग्री जैसे कोर्सों में प्रवेश के लिए किया जाता है. जैम 2025 स्कोर के आधार पर छात्रों को 2000 से अधिक सीटों पर दाखिला होगा.
आईआईटी जैम 2025 रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check IIT JAM 2025 Result
आईआईटी जेएएम 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
इसके बाद ‘JAM 2025 result declared'लिंक पर क्लिक करें.
JOAPS पोर्टल लिंक पर क्लिक करें.
नामांकन आईडी/ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
फिर ‘सबमिट' बटन पर क्लिक करें.
आईआईटी जेएएम रिजल्ट 2025 देखें और डाउनलोड करें