GATE 2021: IIT बॉम्बे ने गेट आंसर की पर आपत्ति उठाने के लिए खोली विंडो, जानिए कब आएगा रिजल्ट

GATE 2021: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2021) की आंसर की पर आपत्तियां उठाने के लिए विंडो खोल दी है.

GATE 2021: IIT बॉम्बे ने गेट आंसर की पर आपत्ति उठाने के लिए खोली विंडो, जानिए कब आएगा रिजल्ट

GATE 2021: IIT बॉम्बे ने गेट आंसर की पर आपत्ति उठाने के लिए खोली विंडो.

नई दिल्ली:

GATE 2021: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2021) की आंसर की पर आपत्तियां उठाने के लिए विंडो खोल दी है. वे सभी छात्र जो गेट 2021 आंसर की पर आपत्ति उठाना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.in के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं. गेट 2021 की आंसर की 26 फरवरी को IIT बॉम्बे द्वारा जारी की गई थी. उम्मीदवार विस्तृत प्रुफ के साथ 4 मार्च तक आंसर की पर आपत्ति उठा सकते हैं. 

आपत्ति उठाने वाले अभ्यर्थियों को प्रति आपत्ति के लिए 500 रुपये फीस देनी होगी. इसके बाद गेट परीक्षा की फाइनल आंसर की 18 मार्च को जारी की जाएगी. 

परीक्षा का परिणाम 22 मार्च को घोषित किया जाएगा.  प्रवेश परीक्षा 6, 7, 13, 14 फरवरी को आयोजित की गई थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

GATE Answer Key: ऐसे उठा सकते हैं आपत्ति
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर जाएं. 
- इसके बाद  ‘Contest Answer Key' के टैब पर क्लिक करें. 
- ऑनलाइन मोड में प्रत्येक आपत्ति के लिए 500 रुपये की पेमेंट करें. 
- प्रश्न पत्र का नंबर डालें. 
- अधिकतम 500 शब्दों में उठाई गई आपत्ति को जस्टिफाई करें. 
- जरूरी सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. 
- सभी जानकारी को सबमिट कर दें.