IISER Admission 2022: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (Indian Institute of Science Education and Research) ने आईआईएसईआर प्रवेश परीक्षा 2022 (IISER admission test 2022) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है. अब आईआईएसईआर आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट iiseradmission.in पर शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022 से उपलब्ध होगा. जो उम्मीदवार इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं वे 29 अप्रैल को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लें. आवेदन प्रक्रिया 29 मई 2022 को समाप्त होगी. आपको बता दें कि आईआईएसईआर आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू होने वाली थी, जिसे आईआईएसईआर ने 29 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया है.
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आईआईएसईआर (IISER 2022) प्रवेश परीक्षा 2022 रविवार, 3 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होगी और शाम 5 बजे समाप्त होगी. IISER प्रवेश परीक्षा इसकी विभिन्न शाखाओं बेरहामपुर, भोपाल, कोलकाता, मोहाली, पुणे, तिरुवनंतपुरम और तिरुपति के लिए मान्य होगी.
आईआईएसईआर ने कहा, “आईआईएसईआर एप्टीट्यूड टेस्ट 2022 (आईएटी 2022) एक कंप्यूटर आधारित, गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान को कवर करने वाला 3 घंटे का परीक्षण है. आईएटी ( IAT 2022) का आयोजन 3 जुलाई, 2022 को देश भर के लगभग 150 शहरों/कस्बों में किया जाएगा."
IISER Admission Test 2022: ऐसे करें आवेदन
1.आईआईएसईआर 2022 की आधिकारिक वेबसाइट- iiseradmission.in पर जाएं.
2.IISER पंजीकरण 2022 लिंक पर क्लिक करें.
3.आईआईएसईआर 2022 के आवेदन पत्र को क्रेडेंशियल के साथ भरें.
4.आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
5.IISER प्रवेश परीक्षा आवेदन पत्र डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट लें.
पाठ्यक्रम, पात्रता और आईआईएसईआर प्रवेश परीक्षा से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विवरणों के लिए उम्मीदवार आईआईएसईआर की आधिकारिक वेबसाइट- iiseradmission.in पर जा सकते हैं.