देश के जाने-माने संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC) ने पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स 2022 (PG Diploma courses 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया को बढ़ा दिया है. अब छात्र आईआईएमसी के पीजी डिप्लोमा कोर्सों के लिए 4 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 18 जून, 2022 थी. इस साल से आईआईएमसी कॉमन यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के माध्यम से छात्रों को अपने पीजी डिप्लोमा प्रोग्रामों में प्रवेश देगा. उम्मीदवार अब आईआईएमसी पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए आधिकारिक वेबसाइट- iimc.nic.in के माध्यम से 4 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 5 जुलाई है. एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 6 जुलाई को खुलेगी. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा सीयूईटी के लिए पंजीकरण तिथि बढ़ाए जाने के बाद पंजीकरण तिथि बढ़ा दी गई है.
आईआईएमसी ने एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा, "आईआईएमसी पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम, 2022-23 के लिए आवेदन पत्र के आवेदन की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2022 तक बढ़ा दी गई है. जिसका पूरा विवरण cuet.nta.nic.in की वेबसाइट में दिया गया है. आवेदक, जो विकल्प नहीं चुन सके वो सीयूईटी का फॉर्म भरते समय 06 जुलाई से 08 जुलाई, 2022 तक अपने आवेदन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं."
आईआईएमसी में इंग्लिश जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा इन हिंदी जर्नलिज्म, पीजी डिप्लोमा इन एडवर्टाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन, पीजी डिप्लोमा इन रेडियो एंड टीवी जर्नलिज्म और पीजी डिप्लोमा इन डिजिटल मीडिया में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा एनटीए द्वारा आयोजित किया जाएगा.