IIM बैंगलोर में पीजी और Phd के लिए आवेदन शुरू, 25 जनवरी तक कर सकते हैं Apply, डिटेल यहां

IIM Bangalore: आईआईएम बैंगलोर ने एकेडिक प्रोग्रामों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
IIM बैंगलोर में पीजी और Phd के लिए आवेदन शुरू
नई दिल्ली:

IIM Bangalore PGPEM, PhD Admission 2024: आईआईएम बैंगलोर ने दो प्रमुख शैक्षणिक प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM-Bangalore) बैंगलोर ने एंटरप्राइज मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट (PGPEM)और मैनेजमेंट में डॉक्टरेट प्रोग्राम (PhD) के लिए स्टूडेंट से आवेदन मांगे हैं. संस्थान में इन दोनों प्रोग्रामों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 25 जनवरी 2024 है. 

आईआईएम बैंगलोर के एंटरप्राइज मैनेजमेंट में पीजी और मैनेजमेंट में पीएचडी करने के लिए लिखित परीक्षा देनी होगी. दोनों पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा 28 जनवरी को आयोजित की जाएगी. कैट, जीमैट और जीआरई (GRE) भी इन प्रोग्रामों के लिए स्वीकार्य अल्टरनेटिव टेस्ट ऑप्शन हैं. संस्थान द्वारा 29 दिसंबर 2023 को शाम 4 बजे एक वेबिनार भी आयोजित किया जाएगा.  

क्लासेस इन दिन से शुरू

आईआईएम बैंगलोर, एंटरप्राइज मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (PGPEM) के लिए कक्षाएं शुक्रवार और शनिवार को कैंपस में ही आयोजित करेगा. पीजीपीईएम एक यूनिक एमबीए प्रोग्राम है, जो स्पेशली प्रोफेशनल के लिए डिजाइन किया गया है. इस प्रोग्राम का लक्ष्य प्रोफेशनल में मैनेजेरियल स्किल को बढ़ाना है. 

पीएचडी कोर्स की अवधि

आईआईएम बैंगलोर में पीजीएचडी कोर्स (मैनेजमेंट) पांच साल का है. यह प्रोग्राम शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों के लिए है. यह प्रोग्राम अभ्यर्थियों को डिसिजन साइंसेस, इकोनॉमिक्स, एंटरप्रेन्योरशिप, फाइनेंस एंड अकाउंटिंग, इंफॉर्मेशन सिस्टम, मार्केटिंग, आर्गेनाइजेशनल बिहेव्यिर और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, प्रोडकशन एंड ऑपरेशन्स मैनेजमेंट, पब्लिक पॉलिसी और स्ट्रेटजी में विशेषज्ञता प्रदान करता है. 


 

Featured Video Of The Day
Jagdeep Dhankhar On Constitution: 'संविधान में संसद ही संशोधन कर सकता है, न्यायपालिका भी नहीं'
Topics mentioned in this article