IIM अहमदाबाद ने आईटी मैनेजमेंट प्रोग्राम में लॉन्च किया नया प्रोग्राम, एलिजिबिलिटी करें चेक 

IIM Ahmedabad launches New programme: भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद  (IIM Ahmedabad) ने हाल ही प्रोफेशनल के लिए एक नया प्रोग्राम लॉन्च किया है. यह प्रोग्राम छह महीने के लिए है, जिसकी क्लासेस 10 मई से शुरू होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IIM अहमदाबाद ने आईटी मैनेजमेंट प्रोग्राम में लॉन्च किया नया प्रोग्राम
नई दिल्ली:

IIM Ahmedabad launches New programme: भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद  (IIM Ahmedabad) ने हाल में एक नया प्रोग्राम लॉन्च किया है. इस प्रोग्राम का नाम है- इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट फॉर स्ट्रैटेजिक बिजनेस लीडरशिपः एक प्रोग्राम फॉर फ्यूचर चीफ इंफॉर्मेशन ऑफिसर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर्स. यह छह महीने का कोर्स है, जो आईआईएम अहमदाबाद आईटीएमएसबीएल प्रोग्राम नेतृत्व और व्यावसायिक रणनीति के बीच की खाई को पाटने में मदद करता है. इच्छुक उम्मीदवार 29 अप्रैल, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

जरूरी योग्यता 

इस प्रोग्राम में नामांकन के लिए उम्मीदवार को किसी भी विषय में अंतिम स्नातक (10+2+3) या स्नातकोत्तर डिग्री में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त होना चाहिए. इसके साथ ही प्रोग्राम के लिए आवेदन के समय उसे जूनियर अधिकारियों के बजाय सीनियर पदों पर होना चाहिए.

किसके लिए यह कोर्स

यह प्रोग्राम सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों, बैंकों, सरकारी संगठनों, सॉफ्टवेयर फर्मों और आईटी कार्यों वाले बड़े उद्यमों के पेशेवरों के लिए तैयार किया गया है.

कितनी होगी फीस

आईआईएम की इस आईटी मैनेजमेंट प्रोग्राम के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 2,000 रुपये + जीएसटी (गैर-वापसी योग्य) है और कुल कार्यक्रम शुल्क (आवेदन शुल्क को छोड़कर) 4,00,000 रुपये + जीएसटी देना होगा. 

क्लासेस 10 मई से शुरू

आईआईएम के इस नए कोर्स के लिए टेक्निकल ओरिएंटेशन 7 मई को आयोजित किया जाएगा, जबकि क्लासेस 10 मई को शुरू होंगी. प्रोग्राम के पूरा होने के बाद उम्मीदवारों को आईआईएम से प्रोग्राम पूरा करने का प्रमाण पत्र (सीओसी) प्राप्त होगा, जो कुल 80% उपस्थिति और मूल्यांकन के अधीन होगा.

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Avalanche: Chamoli के माणा गांव में बर्फ़ीला तूफ़ान, IMD का Red Alert | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article