IIIT दिल्ली ने 98.10 प्रतिशत की कैंपस प्लेसमेंट दर रिकार्ड की 

IIIT Delhi: इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी दिल्ली का कैंपस प्लेसमेंट दर इस साल 98.10 प्रतिशत रहा है. इस साल माइक्रोसॉफ्ट, लिंक्डइन, क्वालकॉम, अमेरिकन एक्सप्रेस, गोल्डमैन सैक्स, अमेज़ॅन और एडोब जैसी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट में भाग लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आईआईआईटी दिल्ली ने दर्ज किया 98.10 प्रतिशत कैंपस प्लेसमेंट दर
नई दिल्ली:

IIIT Delhi: आईआईआईटी दिल्ली का इस साल 98.10 प्रतिशत कैंपस प्लेसमेंट दर रहा है. इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (Indraprastha Institute of Information Technology) दिल्ली ने कहा है कि उसने 98.10 प्रतिशत प्लेसमेंट दर के साथ छात्रों के अपने मौजूदा बैच के कैंपस भर्ती रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. इस साल कैंपस प्लेसमेंट के दौरान 140 कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें से 108 कंपनियों ने छात्रों को प्रति वर्ष 11 लाख रुपये और 47 लाख रुपये की सैलरी की पेशकश की है.  

संस्थान ने एक बयान में कहा कि इस साल माइक्रोसॉफ्ट, लिंक्डइन, क्वालकॉम, अमेरिकन एक्सप्रेस, गोल्डमैन सैक्स, अमेज़ॅन और एडोब जैसी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट में भाग लिया है. 

वर्ष 2022 में ओवरऑल ऑन-कैंपस प्लेसमेंट 98.10 प्रतिशत थी, जिसमें छात्रों को 19.72 लाख रुपये से 16.50 लाख रुपये तक के आकर्षक पैकेज ऑफर किए गए थे. भारत में अभी तक सबसे अधिक 47 लाख रुपये प्रति वर्ष तक का पैकेज ऑफर किया गया था, जबकि ओवरसीज प्लेसमेंट में उच्चतम वेतन पैकेज 1.84 करोड़ रुपये था और दूसरा सबसे अधिक 54.83 लाख रुपये का था. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसई) बैच के लिए भी औसत वेतन पैकेज 24.34 लाख रुपये का था.

रश्मिल मिश्रा, आईआईआईटी-दिल्ली के महाप्रबंधक प्रशिक्षण और प्लेसमेंट ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि "कैंपस की ओर से, मैं अपने सभी रिक्रूटर्स को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने अपना अटूट समर्थन दिया है, कठिन समय में हमारे हाथ थे, हमारे संबंध का सम्मान किया, हमारी नीति और दिशानिर्देशों का सम्मान करते हुए एक सहज प्रक्रिया का संचालन करने में हमारी सहायता की, जिसका परिणाम फलदायी रहा”. 

बता दें कि हायरिंग कंपनी की जरूरतों को देखते हुए इस वर्ष प्लेसमेंट तीन मोड यानी फिजिकल, हाइब्रिड और वर्चुअल मोड में आयोजित किया गया.

Featured Video Of The Day
Karnataka-Maharashtra Bus Service: कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच भाषा विवाद के चलते बस सेवा रोकी गई
Topics mentioned in this article