IGNOU Campus Placement: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) आज कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन कर रहा है. इग्नू कैंपस प्लेसमेंट सेल (CPC) अपने दिल्ली-एनसीआर रीजनल सेंटर्स के सहयोग से 12 अक्टूबर 2022 को कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन करेगा. इग्नू कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव (IGNOU Campus Placement Drive) सुबह 10 बजे बीआर अंबेडकर कन्वेंशन सेंटर, इग्नू कैंपस, मैदान गढ़ी, नई दिल्ली में शुरू होगा. इग्नू प्लेसमेंट ड्राइव ग्लोबिवा के साथ किया जा रहा है. इस संबंध में यूनिवर्सिटी द्वारा एक बयान जारी कर बताया गया है. इग्नू (IGNOU) से ग्रेजुएट हो चुके छात्रों के साथ इग्नू से ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाले छात्र इस कैंपस प्लेसमेंट में भाग ले सकते हैं.
इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत
इग्नू प्लेसमेंट में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को साक्षात्कार के समय अपने बायोडाटा की फोटोकॉपी, इग्नू पहचान पत्र और एक पासपोर्ट आकार की तस्वीर ले जाने की आवश्यकता होगी. विश्वविद्यालय के बयान में कहा गया है कि रिज्यूमे में इग्नू नामांकन संख्या का भी उल्लेख होना चाहिए. चयनित और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची दिन के अंत तक घोषित की जाएगी.
कौन ले सकता है भाग
इग्नू से ग्रेजुएट छात्र इग्नू कैंपस प्लेसमेंट में भाग ले सकते हैं. इसके अलावा इग्नू से ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार भी प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
इन्हें ले जाना न भूलें
-रिज्यूमे की कॉपी (इग्नू इनरॉलमेंट नंबर जिसमें हो)
-इग्नू आईडी कार्ड
-पासपोर्ट साइज की फोटो
इग्नू कैंपस प्लेसमेंट की डेट और टाइम
12 अक्टूबर 2022, सुबह 10 बजे
इग्नू कैंपस प्लेसमेंट का स्थान
बीआर आंबेडकर कन्वेंशन सेंटर, इग्नू कैंपस, मैदान गढ़ी, नई दिल्ली
रवीश कुमार का प्राइम टाइम : रैंकिंग मनचाही तो अपनाई, ख़िलाफ़ तो ठुकराई
>