IGNOU TEE June 2023: इग्नू टीईई जून 2023 प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी कर दिया है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने टर्म एंड एग्जामिनेशन जून 2023 प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी किया है. योग्य उम्मीदवार इग्नू टीईई जून (TEE June 2023) प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए हॉल टिकट इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं स्टूडेंट टर्म एंड एग्जाम के लिए 10 जून तक अप्लाई कर सकते हैं. इग्नू टीईई 2023 हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने नामांकन संख्या का उपयोग करना होगा.
इग्नू टीईई परीक्षाओं का आयोजन 15 जुलाई से किया जाएगा. यह परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होकर 26 जुलाई तक चलेगी. इग्नू टर्म एंड एग्जामिनेशन का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहले पाली की परीक्षा सुबह 10 बेज से दोपहर 1 बजे तक होगी. वहीं दूसरे पाली की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा सकता है.
इग्नू टीईई जून 2023 हॉल टिकट ऐसे डाउनलोड करें | How to download TEE June 2023 Hall Ticket
- आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर, “Hall Ticket for June 2023 Term End Examination for ODL Students, 2023” लिंक पर क्लिक करें.
- अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.
- इग्नू टी प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- विवरण जांचें और डाउनलोड करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.
NEET UG Result 2023: नीट रिजल्ट के साथ नीट कट-ऑफ पर लेटेस्ट अपडेट, जनरल को चाहिए 50 पर्सेंटाइल