IGNOU TEE June 2021: जून 2021 टर्म एंड परीक्षा के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, यहां से डायरेक्ट करें डाउनलोड

IGNOU TEE June 2021: जून 2021 की टर्म एंड परीक्षाओं (TEE) के लिए हॉल टिकट जारी कर दिए गए हैं. जानें- कैसे करना है डाउनलोड.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
IGNOU TEE June 2021: जून 2021 टर्म एंड परीक्षा के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, यहां से डायरेक्ट करें डाउनलोड
नई दिल्ली:

IGNOU TEE June 2021: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जून 2021 की टर्म एंड परीक्षाओं (TEE) के लिए हॉल टिकट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह आधिकारिक ignou.ac.in. पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

परीक्षा 3 अगस्त से 9 सितंबर के बीच ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए शिक्षार्थियों को अपने नामांकन संख्या का उपयोग करने की आवश्यकता है. इग्नू जून TEE 2021 परीक्षा के दिनों में दो स्लॉट में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट और सर्टिफिकेट प्रोग्राम की डेट शीट इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.

IGNOU June TEE 2021 Admit Card: जानें- कैसे करना है डाउनलोड

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  ignou.ac.in. पर जाएं.

स्टेप 2-  ‘Hall Ticket for June 2021 Term End Examination' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  एडमिट कार्ड आपके सामने होगा.

स्टेप 5-  इसे डाउनलोड कर लें.

स्टेप 6-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें. (डायरेक्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां करें क्लिक)

Advertisement

इग्नू ने कहा था कि जो छात्र अगस्त 2021 में जून टीईई में भाग नहीं ले पाएंगे, उन्हें दिसंबर 2021 में परीक्षा में भाग लेने का मौका दिया जाएगा. ऐसे में जिन छात्रों का पंजीकरण जून 2021 में समाप्त हो गया है, उनके लिए पंजीकरण की वैधता दिसंबर 2021 अवधि तब तक बढ़ाई जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ramnavmi 2025 पर Rally को लेकर Mamata Banerjee का BJP पर निशाना, तो वहीं UP में High Alert