World MSME Day पर इग्नू ने लांच किया Micro, Small और Medium Enterprises में नया बीए प्रोग्राम

बीए माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज प्रोग्राम 10+2 योग्य उम्मीदवारों के लिए है. इच्छुक आवेदक आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई तक अप्लाई कर सकते है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इग्नू ने Micro, Small और Medium Enterprises में नया बीए प्रोग्राम शुरू किया है.
नई दिल्ली:

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) नेमाइक्रो, स्मॉल और मेडियम इंटरप्राइजेज (BAVMSME) में स्नातक बीए प्रोग्राम शुरू किया है. नया कार्यक्रम विश्व एमएसएमई दिवस (World MSME Day), 2022 की शाम को देश के युवाओं के लिए शुरू किया गया है. यह इग्नू प्रोग्राम एक युवा उद्यमी (young entrepreneur) की वर्तमान जरूरतों को पूरा करने और एक व्यावसायिक उद्यम स्थापित करने के लिए ज्ञान और स्किल डेवलप करने में सहायता करेगा. इग्नू में स्कूल ऑफ वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग जुलाई 2022 सत्र से कार्यक्रम में उपलब्ध होगा. बीए माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज प्रोग्राम (BA Micro Small and Medium Enterprises programme) 10+2 योग्य उम्मीदवारों के लिए है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है. 

इग्नू के एक बयान के अनुसार, यह कार्यक्रम भारत में युवाओं के बीच रोजगार के अवसर बढ़ाने में भी मदद करेगा. जो लोग एक उद्यमी के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं और माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज के क्षेत्र में अपने मौजूदा ज्ञान और स्किल को अपडेट करना चाहते हैं, उनके लिए यह कार्यक्रम उपयोगी है. इसमें कुल 132 क्रेडिट शामिल हैं. 

इग्नू बीए (व्यावसायिक अध्ययन) MSME प्रोग्राम डिटेल: डायरेक्ट लिंक 

इस कार्यक्रम का उद्देश्य अकुशल श्रमिकों के साथ-साथ अभ्यास करने वाले उद्यमियों को प्रशिक्षित करना और उनके अनुभव को बढ़ाने का अवसर पैदा करना है. कार्यक्रम उद्योग की जरूरतों के अनुसार स्किल को बढ़ाएगा. इस कार्यक्रम से अकुशल श्रमिकों को बेहतर अवसर मिलेगा और उद्योग की जरूरतों के अनुसार स्किल भी बढ़ाएगा. यह कार्यक्रम ज्ञान और उद्यमशीलता (entrepreneurial) के नए क्षेत्रों में विश्वविद्यालय स्तर की शिक्षा प्रदान करेगा जो रोजगार सृजन के साथ-साथ नए व्यवसाय शुरू करने की जरूरतों को पूरा करेगा और देश की अर्थव्यवस्था में वृद्धि करेगा. 

Advertisement

BA Micro Small and Medium Enterprises programme: डिटेल में जानें 

  • प्रोग्राम - डिग्री (DEGREE)
  • मोड - ओपन डिस्टेंस लर्निंग 
  • विद्यालय - स्कूल ऑफ़ वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (School of Vocational Education and Training)
  • अवधि - 3 वर्ष 
  • माध्यम - अंग्रेजी 
  • विशेषज्ञता - MSME
  • एलिजिबिलिटी - 10+2 या इसके बराबर 
  • शुल्क - 5100/- रुपये प्रति वर्ष, साथ ही लागू पंजीकरण शुल्क 300/- रुपये 
Featured Video Of The Day
Sambhal Mandir News: 46 साल बाद खुला कार्तिकेश्वर मंदिर, सामने आएगा इतिहास! | NDTV India
Topics mentioned in this article