IGNOU June TEE Admit Card 2022: इग्नू जून टीईई परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट इस लिंक से डाउनलोड करें

IGNOU June TEE Admit Card 2022: इग्नू जून टीईई 2023 परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. इस ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन मोड में जारी किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
IGNOU June TEE Admit Card 2022: इग्नू जून टीईई परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

IGNOU June TEE Admit Card 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने इग्नू जून टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इग्नू ने इस ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन मोड में जारी किया है. जो भी छात्र इग्नू के जून टीईई 2022 परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं, वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. इग्नू जून टीईई 2022 हॉल टिकट को डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने इंरॉलमेंट नंबर और प्रोग्राम का उपयोग करना होगा. 

IGNOU June TEE Admit Card 2022 इस लिंक से डाउलोड करें

इग्नू ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कहा कि 18 जनवरी 2023 को या उसके बाद जमा किए गए छात्रों का हॉल टिकट 21 जनवरी 2022 की दोपहर 2 बजे से उपलब्ध होगा.

JKPSC MO Recruitment 2023: मेडिकल ऑफिसर के 378 पदों पर मौका, अप्लाई करने से पहले जानें ये डिटेल   

बता दें कि इग्नू जून टीईई परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 20 जनवरी तक बढ़ा दिया गया था. इसके लिए छात्र 20 जनवरी की शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते थे. 

KVS Exam Date 2023: केंद्रीय विद्यालय TGT, PGT, PRT परीक्षा की तिथियां जारी, भरे जाएंगे 13 हजार से ज्यादा पद 

इग्नू जून टीईई एडमिट कार्ड 2022 में उम्मीदवारों के नाम, इग्नू 2022 इंरॉलमेंट नंबर, एग्जाम सेंटर कोड, एड्रेस, कंट्रोल नंबर, एग्जाम डेट, कोर्स कोड, सेशन टाइमिंग/ ड्यूरेशन, रीमार्क्स और एग्जाम डे इंस्ट्रक्शन होगा. एडमिट कार्ड में किसी तरह की गलती होने पर छात्रों को अधिकारियों से संपर्क करना होगा. 

Advertisement

JEE Main 2023: जेईई मेन की तारीखें रीवाइज्ड, जानिए जेईई की लेटेस्ट अपडेट 

IGNOU June TEE Hall Ticket: ऐसे डाउनलोड करें

1.सबसे पहले उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.

2.फिर होमपेज पर इग्नू जून टी हॉल टिकट 2022 लिंक पर टैप करें.

3.इसके बाद अपना विवरण दर्ज करें और फिर प्रोग्राम का चयन करें.

4.इसके बाद 'सबमिट' बटन पर टैप करें.

5.ऐसा करने के साथ ही इग्नू जून टी प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा. 

6.अब इसे डाउनलोड करें और इसकी एक हार्ड कॉपी भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.


 

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: Gaza में आखिरकार युद्धविराम लागू, हमास ने इजरायल के बंधकों को रिहा किया
Topics mentioned in this article