IGNOU July 2022: जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ी

IGNOU July 2022 Session: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जुलाई सत्र 2022 के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि एक बार फिर से बढ़ा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
IGNOU July 2022: जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ी
नई दिल्ली:

IGNOU July 2022 Session: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) ने जुलाई सत्र 2022 के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि एक बार फिर से बढ़ा दी है. इग्नू जुलाई सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को कई बार बढ़ा चुका है. इच्छुक उम्मीदवार 25 सितंबर तक इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in के माध्यम से जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (IGNOU July 2022 Re-registration) को पूरा कर सकते हैं. इससे पहले री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त, 2022 थी. इग्नू ने जुलाई 2022 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की बढ़ी हुई तिथि की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी है. 

इंग्नू ने ट्विट किया, 'जुलाई 2022 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को 25 सितंबर 2022 तक के लिए बढ़ा दी गई है.'

Advertisement

IGNOU July 2022: री-रजिस्ट्रेशन की डायरेक्ट लिंक 

इग्नू री-रजिस्ट्रेशन आवेदन पत्र 2022 भरने से पहले उम्मीदवारों को अपना यूजर आईडी, पासवर्ड, पंजीकृत मोबाइल नंबर, पंजीकृत ईमेल पता और बैंकिंग विवरण तैयार रखना होगा. वहीं उम्मीदवार आवेदन फॉर्म ऑनलाइन जमा करने के 30 दिनों के बाद इग्नू के री-रजिस्ट्रेशन की स्थिति की जांच कर सकते हैं. इग्नू ने 20 मई, 2022 से जुलाई 2022 री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की है, तब से री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख को कई बार बढ़ाया गया है. 

Advertisement

IGNOU July 2022 Session: री-रजिस्ट्रेशन के लिए इन स्टेप को फॉलो करें-

1.सबसे पहले उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट- onlinerr.ignou.ac.in पर जाएं.

2.होमपेज पर इग्नू जुलाई सेशन री-रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

3.अब बेसिक डिटेल और चुने गए पाठ्यक्रम के साथ पंजीकरण करें.

4.फिर से लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें.

5.सबमिट करें और इग्नू पुन: पंजीकरण आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

6.अंत में आगे के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लें.

REET 2022: शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट इसी हफ्ते, जानिए डाउनलोड करने का तरीका 

Advertisement

MMS लीक मामला : क्या वाक़ई एक छात्रा ने बनाई 60 से ज़्यादा छात्राओं की नहाते हुए वीडियो?

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article