IGNOU TEE December 2022: लेट फीस के साथ दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आज

IGNOU TEE December 2022: इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन का आयोजन 2 दिसंबर से 5 जनवरी तक किया जाएगा. यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. मॉर्निंग शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IGNOU TEE December 2022: लेट फीस के साथ दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आज
नई दिल्ली:

IGNOU TEE December 2022: इग्नू के दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन के लिए विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. जिन उम्मीदवारों ने अब तक इग्नू के टीईई दिसंबर 2022 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं. विलंब शुल्क के साथ टीईई दिसंबर एप्लीकेशन फॉर्म को केवल आज ही भरा जा सकेगा. इग्नू दिसंबर टीईई 2022 के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रोग्राम 1,100 रुपये और 200 रुपये विलंब शुल्क देना होगा. इग्नू ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा, "टीईई दिसंबर 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर, 23:59 बजे 1100 रुपये के विलंब शुल्क के साथ है."   

IGNOU के BEd, PhD, BSc Nursing एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन शुरू, विश्वविद्यालय ने जारी किए Application Link

बिना विलंब शुल्क के दिसंबर टीईई 2022 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को 15 नवंबर को बंद कर दिया था. आधिकारिक वेबसाइट exam.ignou.ac.in से टीईई दिसंबर 2022  परीक्षा फॉर्म भरने के लिए, उम्मीदवारों को प्रोग्राम कोड, नामांकन संख्या के साथ परीक्षा केंद्र क्षेत्र का चयन का विवरण दर्ज करना होगा.

Advertisement

AILET 2023: ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, वेबसाइट से ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

Advertisement

टीईई परीक्षा 2022

इग्नू दिसंबर टीईई 2022 का आयोजन 2 दिसंबर 2022 से किया जाएगा. यह परीक्षा 2 दिसंबर से शुरू होकर 5 दिसंबर तक चलेगी. टीईई परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. मॉर्निंग शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी. वहीं दोपहर शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. वहीं फाइनल प्रोजेक्ट/शोध प्रबंध/फील्ड वर्क जर्नल/इंटर्नशिप रिपोर्ट 30 नवंबर 2022 तक जमा किए जा सकते हैं. 

Advertisement

CLAT 2023 की दिसंबर में होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अगले हफ्ते होंगे जारी

Advertisement

IGNOU December TEE 2022 Registration: ऐसे करें आवेदन

1.इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.

2.दिसंबर टीईई 2022 परीक्षा फॉर्म सबमिशन लिंक पर क्लिक करें.

3.नई विंडो में, नामांकन संख्या, कार्यक्रम, परीक्षा केंद्र क्षेत्र दर्ज करें.

4.परीक्षा पेपर, केंद्र चुनें और परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सबमिट बटन पर क्लिक करें. 
    
5. अंत में फॉर्म को डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.

Featured Video Of The Day
Nepal Earthquake: नेपाल में 7.1 Magnitude का भूकंप, Bihar और Assam तक महसूस किए गए तेज झटके
Topics mentioned in this article