IGNOU: इग्नू से करें संस्कृत और उर्दू में बीए (ऑनर्स)

IGNOU: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) 2022 प्रवेश सत्र के लिए संस्कृत और उर्दू में बीए (ऑनर्स) डिग्री पाठ्यक्रम शुरू कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इग्नू से संस्कृत और उर्दू भाषा में बीए (ऑनर्स) कर सकते हैं. 
नई दिल्ली:

IGNOU: संस्कृत और उर्दू भाषा में रुचि रखने वाले छात्र अब इग्नू से संस्कृत और उर्दू भाषा में बीए (ऑनर्स) कर सकते हैं. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) 2022 प्रवेश सत्र के लिए संस्कृत और उर्दू में बीए (ऑनर्स) डिग्री पाठ्यक्रम शुरू कर रहा है. इग्नू ने इस पाठ्यक्रम की घोषणा वर्चुअल समारोह के जरिए की है. संस्कृत और उर्दू भाषा में बीए (ऑनर्स) की डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र इग्नू की वेबसाइट https://ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर इनरौल करा सकते हैं.
इग्नू के इस वर्चुअल समारोह में प्रो. नजमा अख्तर, वीसी जामिया मिलिया इस्लामिया, प्रो. शेख अकील अहमद, निदेशक, एनसीपीयूएल, एमओई, प्रो. मुरली मनोहर पाठक, वीसी, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, प्रो. मधुसूदन पेन्ना, वीसी, कविकुलगुरु संस्कृत विश्वविद्यालय, रामटेक उपस्थित थे.

दो भाषा पाठ्यक्रमों- उर्दू और संस्कृत के शुभारंभ को संबोधित करते हुए इग्नू के वीसी प्रो नागेश्वर राव ने कहा कि हम सभी अपने दैनिक जीवन में उर्दू के कई शब्दों का इस्तेमाल करते हैं और भाषाओं का यह समामेलन हमारी संस्कृति को अद्वितीय बनाता है. इस कार्यक्रम के दौरान वीसी ने संस्कृत की वैज्ञानिक संरचना और वैदिक काल से भारतीय लोकाचार और संस्कृति के साथ इसके संबंध के बारे में बताया.

जनवरी सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 जनवरी को बंद हो रही है. छात्र विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रमों, स्नातकोत्तर प्रमाण पत्र (पीजी प्रमाण पत्र), स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडी), प्रमाण पत्र और डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. जो उम्मीदवार इग्नू जनवरी 2022 सत्र के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं और इस संबंध में जानकारी प्राप्त करें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?