IGNOU Admissions 2023: इग्नू जनवरी सत्र री-रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई डेट, अब इस तारीख तक कर सकते हैं Apply

IGNOU Admissions 2023: इग्नू जनवरी सत्र के लिए जिन छात्रों ने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, उनके लिए खुशखबरी. इग्नू ने जनवरी सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की डेट इस महीने के अंत तक बढ़ा दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
IGNOU Admissions 2023: इग्नू जनवरी सत्र री-रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई डेट
नई दिल्ली:

IGNOU Admissions 2023: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जनवरी सत्र 2023 के लिए री-रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है. जिन उम्मीदवारों ने अब तक जनवरी सत्र के लिए आवेदन नहीं किया है, वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in के माध्यम इग्नू जनवरी सत्र री-रजिस्ट्रेशन (IGNOU January session) की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. पहले री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2022 थी, जिसे विश्वविद्यालय ने 15 जनवरी  के लिए बढ़ाया था. अब इग्नू ने एक बार फिर री-रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाई है, उम्मीदवार जनवरी सत्र 2023 के लिए 31 जनवरी 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं. 

RSMSSB Recruitment 2023: राजस्थान में सरकारी नौकरी का मौका, 2,730 पद के लिए क्या है योग्यता यहां जानें?

इग्नू के छात्र जो जनवरी सत्र की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए री-रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. बता दें कि इग्नू जनवरी सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन पोर्टल भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों छात्रों के लिए खुला है जो अगले वर्ष या सेमेस्टर के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने इग्नू अकाउंट को री-सेट करने और ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए अपने क्षेत्रीय केंद्र से संपर्क करें. 

इग्नू दिसंबर टीईई रिजल्ट (IGNOU December TEE Result 2023)

इग्नू ने हाल ही में अपने आधिकारिक वेबसाइट पर दिसंबर टीईई रिजल्ट को जारी किया है. टीईई रिजल्ट उन विषयों के लिए जारी किया गया है, जो परीक्षाएं 2 दिसंबर, 2022 और 9 जनवरी, 2023 के बीच आयोजित की गई थी.

IGNOU TEE Result 2022: दिसंबर सत्र के लिए इग्नू टीईई के नतीजे घोषित, ignou.ac.in पर चेक करें

Advertisement

IGNOU January Session Re-registration:  ऐसे भरे फॉर्म

1.योग्य उम्मीदवार इग्नू की वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.

2.होमपेज पर री-रजिस्ट्रेशन 2023 लिंक पर क्लिक करें.

3.इसके बाद अगले चरण में आवेदन पत्र भरें.

4.अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर, शुल्क जमा कर दें. 

5.अब अपना आवेदन फॉर्म जमा करें.

6.इसके बाद कंफर्मेंशन पेज डाउनलोड करें.

7.अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लें.


CBSE Board Exams 2023: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड  cbse.gov.in पर, बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 


 

Featured Video Of The Day
Mumbai Firing BREAKING: नवी मुंबई में D Mart के सामने दिनदहाड़े फायरिंग, एक व्यक्ति घायल