IGNOU Admission 2021: जनवरी सत्र के एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, जानिए डिटेल

IGNOU Admission 2021: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए सर्टिफिकेट और सेमेस्टर-बेस्ड प्रोग्राम्स को छोड़कर आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
IGNOU Admission 2021: जनवरी सत्र के एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ गई है.
नई दिल्ली:

IGNOU Admission 2021: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए सर्टिफिकेट और सेमेस्टर-बेस्ड प्रोग्राम्स को छोड़कर आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ignouiop.samarth.edu.in पर जाकर एप्लिकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं. 

जनवरी 2021 सत्र में इग्नू ऑनलाइन मोड के माध्यम से 16 कार्यक्रमों को ऑफर करेगा.  इन कार्यक्रमों की डिटेल इग्नू वेबसाइट के "प्रोग्राम" टैब पर उपलब्ध है.

Direct link to apply for IGNOU January 2021 session admission

List of programmes to be offered in the January 2021 session

IGNOU January 2021 Admission: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 
- इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन के टैब पर क्लिक करें. 
- अब अपना यूजरनेम, पासवर्ड और अन्य जानकारी भरें.
-  फॉर्म को सबमिट कर दें. 
- अब लॉग इन के बटन पर क्लिक करें.
- ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म को भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड कर दें. 
-  अब एप्लिकेशन फीस का भुगतान करके एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट कर दें. 
- भविष्य के लिए एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें. 

हाल ही में इग्नू ने 34वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर 2,37,844 सफल विद्यार्थियों को डिग्री, डिप्‍लोमा तथा विभिन्‍न पाठ्यक्रमों के प्रमाणपत्र दिए. कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए दीक्षांत समारोह इग्‍नू मुख्‍यालय से डिजिटल माध्यम से आयोजित किया गया.

Featured Video Of The Day
Amritpal Singh की हाईकोर्ट में याचिका, संसद सत्र में शामिल होना चाहता है | Breaking News