CSIR UGC NET 2022: सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख है, जिन उम्मीदवारों ने अब तक इसके लिए आवेदन फॉर्म नहीं भरा है, वे बिना देरी किए आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म भर लें. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ज्वाइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 एप्लीकेशन फॉर्म लिंक को आज, 17 अगस्त 2022 को डिक्टिवेट कर देगा. एप्लीकेशन फॉर्म लिंक आज शाम 5 बजे तक डिक्टिवेट कर दिया जाएगा. ऐसे में साइंस स्ट्रीम से पोस्ट ग्रेजुएट कर चुके उम्मीदवार जो जेआरएफ या पीएचडी के लिए Joint CSIR UGC NET 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नेट की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर लें.
CSIR UGC NET 2022: शुल्क का भुगतान
आवेदन फॉर्म आज, 17 अगस्त, 2022 को शाम 5:00 बजे तक भरे जाएंगे. वहीं शुल्क भुगतान पोर्टल पर आज रात 11:50 बजे तक ऑनलाइन माध्यम में किया जा सकता है. इसके अलावा सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 (CSIR UGC NET 2022) आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 19 अगस्त से खुलेगी. उम्मीदवार एप्लीकेशन में 23 अगस्त तक सुधार या बदलाव कर सकेंगे.
CSIR UGC NET 2022: परीक्षा तिथि
एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट (CSIR UGC NET 2022) परीक्षा तिथियों को भी जारी कर दिया है. नोटिस के अनुसार, सीएसआईआर नेट परीक्षा 16 सितंबर से 19 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड सितंबर महीने में ही जारी किए जाएंगे.
CSIR UGC NET Registration 2022: इन स्टेप को करें फॉलो
1.सबसे पहले छात्र सीएसआईआर यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं.
2.इसके बाद Registration for Joint CSIR UGC NET June 2022 लिंक पर क्लिक करें.
3. फिर न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें.
4.दिए गए निर्देशों को पढ़ें और चेक बॉक्स पर टिक करें.
5.Click to proceed पर क्लिक करें.
6.इसके बाद अपना नाम, पता आदि भरें.
7.अब पासवर्ड चुनें और आवेदन संख्या के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें.
8. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के पूरा होने पर आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे.
CUET 2022: सीयूईटी यूजी की चौथे चरण की परीक्षा 9 बजे से शुरू, स्टूडेंट्स एग्जाम डे गाइडलाइन्स देखें
रवीश कुमार का प्राइम टाइम : बिलकिस के दोषियों को आज़ादी का अमृत, बच्चे को मिला जाति का ज़हर