CBSE Class 10th, 12th Re-evaluation 2023: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणामों को घोषित कर दिया है. कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 93.12 प्रतिशत और 12वीं में 87.33 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. वहीं काफी छात्र सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में फेल हुए हैं. सीबीएसई 12वीं में 2 लाख तो 10वीं में 1 लाख से ज्यादा बच्चे फेल हुए हैं. ऐसे में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणामों से लाखों बच्चे असंतुष्ट है. अगर आपने भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 दी है और सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा में मिले अंकों से संतुष्ट नहीं है तो अपने आंसर-शीट को री-इवैल्यूएशन और वेरिफिकेशन के लिए भेज दें. सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं री-इवैल्यूएशन, वेरिफिकेशन प्रक्रिया आज, 16 मई से शुरू की है.
CBSE Re-evaluation 2023 Direct Link
सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं री-इवैल्यूएशन और वेरिफिकेशन किस वेबसाइट से करें | CBSE Re-evaluation and verification website
सीबीएसई बोर्ड के छात्रों को अपने आंसर-शीट को री-इवैल्यूएशन और वेरिफिकेशन करने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, parikshasangam.cbse.gov.in पर जाना होगा. सीबीएसई ने सर्कुलर जारी कर कहा, "केवल वे अभ्यर्थी जो वेरिफिकेशन के लिए आवेदन करते हैं, वे उस विषयों की आंसर-शीट की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकेंगे."
सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं री-इवैल्यूएशन फीस | CBSE Class 10th, 12th Re-evaluation Fee
सीबीएसई बोर्ड के छात्रों को अपने आंसर-शीट को री-इवैल्यूएशन और वेरिफिकेशन करने के लिए फीस भी देना होगा. सीबीएसई के छात्रों को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के अंकों के वेरिफिकेशन के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा. आंसर बुक की फोटोकॉपी के लिए कक्षा 12वीं के छात्रों को 700 रुपये और कक्षा 10वीं के छात्रों को 500 रुपये देना होगा. री-इवैल्यूएशन के लिए छात्रों को प्रति प्रश्न 100 रुपये की फीस जमा करनी होगी.
सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं री-इवैल्यूएशन और वेरिफिकेशन शेड्यूल | CBSE Class 10th, 12th Re-evaluation and Verification Schedule
सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं री-इवैल्यूएशन और वेरिफिकेशन प्रोसेस शुरूः 16 मई 2023 से
सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं री-इवैल्यूएशन और वेरिफिकेशन प्रोसेस अंतिम तिथिः 23 मई को रात 11:59 बजे तक
सीबीएसई इवैल्यूएटेड आंसर बुक की फोटोकॉपी ऑनलाइन अप्लाई करने की तिथिः 31 मई 2023 से
सीबीएसई इवैल्यूएटेड आंसर बुक की फोटोकॉपी ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथिः 1 जून 2023 को रात 11:59 बजे तक
सीबीएसई री-इवैल्यूएशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की तिथिः 5 जून 2023 से
सीबीएसई री-इवैल्यूएशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई की अंतिम तिथिः 6 जून 2023 को रात 11:59 बजे तक
सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं री-इवैल्यूएशन और वेरिफिकेशन के लिए कैसे करें अप्लाई | How to apply for CBSE Class 10, 12 re-evaluation, verification 2023
सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइटों cbseresults.nic.in, cbse.gov.in, results.cbse.nic.in और cbse.nic.in पर जाएं.
अब होमपेज पर CBSE Revaluation application के लिए आवेदन करने के लिए सीधे लिंक पर टैप करें.
आगे बढ़ने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स भरें.
सीबीएसई कक्षा 12वीं का पुनर्मूल्यांकन / रीचेकिंग फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देगा.
सभी आवश्यक विवरण भरें.
अब रीचेकिंग आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करें और फिर फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें.