ICSI CSEET Exam 2021: इन छात्रों को मिल रहा है परीक्षा देने का एक और मौका, कल है पेपर

ICSI CSEET Exam 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) 10 मई यानी कल कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) का री-टेस्ट आयोजित करेगा, बता दें, परीक्षा का आयोजन कल हुआ था, लेकिन तकनीकी मुद्दों के कारण, कुछ उम्मीदवार शनिवार को आयोजित CSEET में सफलतापूर्वक उपस्थित नहीं हो सके.ऐसे में ICSI कल उन्हीं छात्रों को मौका दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

ICSI CSEET Exam 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) 10 मई यानी कल कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) का री-टेस्ट आयोजित करेगा,  बता दें, परीक्षा का आयोजन कल हुआ था, लेकिन टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण, कुछ उम्मीदवार शनिवार को आयोजित CSEET में सफलतापूर्वक उपस्थित नहीं हो सके.ऐसे में  ICSI कल उन्हीं छात्रों को मौका दे रहे हैं.

वहीं यदि कोई उम्मीदवार 10 मई 2021 को भी परीक्षा में उपस्थित नहीं हो पाता है तो उसे CSEET के लिए अनुपस्थित माना जाएगा.  कल जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं उन्हें प्रवेश परीक्षा के लिए अलग से बैच टाइमिंग, यूजर आईडी और पासवर्ड को अलग-अलग उम्मीदवारों को ई-मेल / SMS के माध्यम से सूचित किया जाएगा.

सभी उम्मीदवारों को  सलाह दी जाती है कि वह परीक्षा शुरू होने से पहले अपने लैपटॉप/डेस्कटॉप में  mandatory Safe Exam Browser (SEB) एडवांस में डाउनलोड कर लें, ताकि वह  CSEET परीक्षा में शामिल हो सके.

ICSI की आधिकारिक वेबसाइट - icsi.edu पर ICSI ने CSEET एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया है. ICSI CSEET एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, छात्रों को CSEET आवेदन संख्या, या CSEET यूनिक आईडी, और जन्मतिथि के साथ वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा. रिमोट प्रोटोकॉल एग्जाम स्टूडेंट्स को अपने साथ एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी और एक मान्य फोटो आईडी प्रूफ लेकर जाना होगा.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: BJP उम्मीदवारों की लिस्ट पर बड़ा अपडेट
Topics mentioned in this article