ICSI CSEET Result OUT: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ((ICSI) ने सीएस एक्जिक्यूटिव एंट्रेस टेस्ट (CSEET) 2022 और सीएस फाउंडेशन एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. सीएस फाउंडेशन एग्जाम और आईसीएसआई सीएसईईटी परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे उम्मीदवार इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया की वेबसाइट www.icsi.edu/home से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि कंपनी सेक्रेटरी फाउंडेशन प्रोग्राम दिसंबर 2021 सत्र के लिए परीक्षा 3 और 4 जनवरी को हुई थी. वहीं सीएस एक्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) जनवरी 2022 सत्र के लिए परीक्षा 8 और 10 जनवरी 2022 को आयोजित की गई थी.
कंपनी सेक्रेटरी फाउंडेशन प्रोग्राम एग्जामिनेशन, दिसंबर - 2021 सत्र और सीएस एक्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट का औपचारिक ई-परिणाम-कम-मार्क शीट भी उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट से अपलोड कर सकते हैं. ई-परिणाम-कम-मार्क शीट रिजल्ट की घोषणा के बाद वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. संस्थान ने वेबसाइट www.icsi.edu/home पर सीएस फाउंडेशन (CS Foundation) और आईसीएसआई सीएसईईटी (ICSI CSEET) के टॉपर्स और मेरिट लिस्ट भी जारी किए हैं.
सीएस फाउंडेशन और सीएसईईटी उम्मीदवारों को मार्कशीट की फिजिकल कॉपी नहीं भेजी जाएगी, इसकी घोषणा संस्थान ने पहले ही कर दी थी. इस बारे में संस्थान की तरफ से कहा गया था, 'कंपनी सेक्रेटरी फाउंडेशन प्रोग्राम एग्जामिनेशन, दिसंबर - 2021 सत्र और सीएस एक्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट का औपचारिक ई-परिणाम-कम-मार्क शीट संस्थान की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा www.icsi.edu परिणाम की घोषणा के तुरंत बाद उम्मीदवार अपने यूज और रिकार्ड के लिए रिजल्ट को वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को रिजल्ट-कम-मार्क के विवरण की कोई भौतिक प्रति जारी नहीं की जाएगी.'
सीएस फाउंडेशन का रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
सीएस एक्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) जनवरी 2022 का रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
प्रोविजनल मेरिट लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.
टॉप 3 रैंक होल्डर के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी पढ़ेंः IBPS Clerk Prelims Result 2021 Out: आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स नतीजे घोषित, इस लिंक पर जाकर करें चेक