ICSI CSEET January 2024 Registration: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने जनवरी 2024 सत्र के लिए कंपनी सेक्रेटरी एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट ( CSEET 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार आईसीएसआई सीएसईईटी जनवरी 2024 एग्जाम के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.icsi.edu के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपने सभी डॉक्यूमेंट्स को तैयार रखना होगा. कारण कि इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के दौरान पड़ेगी. डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे दी जा रही है. इनमें से किसी भी एक डॉक्यूमेंट्स के बिना उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाएंगे.
आईसीएसआई सीएसईईटी के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
कैंडिडेट्स की फोटोग्राफ
कैंडिडेट्स की सिग्नेचर
डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट (10वीं पास सर्टिफिकेट)
10+ 2 परीक्षा का एडमिट कार्ड/ हॉल टिकट (अगर एपीयरिंग स्टूडेंट है तो)
10+ 2 पास सर्टिफिकेट या मार्कशीट
कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
आइडेंटिटी प्रूफ (आधार कार्ड/पासपोर्ट/वोटर आईडी/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/ राशन कार्ड)
6 जनवरी को परीक्षा
आईसीएसआई सीएसईईटी जनवरी 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म 15 दिसंबर तक भरे जाएंगे. वहीं इस परीक्षा का आयोजन 6 जनवरी 2024 को किया जाएगा. आईसीएसआई सीएसईईटी परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का 12वीं पास होना या 12वीं अपीयरिंग स्टूडेंट होना जरूरी है.
आईसीएसआई सीएसईईटी 2024 के लिए कैसे करें अप्लाई | How To Apply for ICSI CSEET 2024
आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट - icsi.edu पर जाएं.
होमपेज पर ऑनलाइन सर्विसेज पर जाएं और सीएसईईटी 2024 रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
अगली विंडो पर, “Proceed” पर क्लिक करें.
सीएसईईटी जनवरी 2024 आवेदन पर विवरण भरें.
सीएसईईटी 2024 आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए आईसीएसआई एप्लीकेशन डाउनलोड करें.