ICSI CSEET 2022: कंपनी सेक्रेटरीज की परीक्षा 7 मई को, आईसीएसआई ने जारी किया महत्वपूर्ण निर्देश

ICSI CSEET 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (Institute of Company Secretaries of India) कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 7 मई को करेगा. एंट्रेस टेस्ट को लेकर आईसीएसआई ने कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
कंपनी सेक्रेटरी की परीक्षा 7 मई को
नई दिल्ली:

ICSI CSEET 2022: आईसीएसआई ने कंपनी सेक्रेटरी (Company Secretary Executive Entrance Test) के लिए परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (Institute of Company Secretaries of India) कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (Company Secretary Executive Entrance Test) 7 मई को रिमोट प्रॉक्टेड मोड के जरिए आयोजित करेगा. आईसीएसआई मई सत्र के लिए बैच के समय, यूजर आईडी और पासवर्ड के बारे में उम्मीदवारों को अलग से सूचित करेगा. संस्थान छात्रों को ई-मेल/एसएमएस द्वारा सूचित करेगा. आईसीएसआई ने कहा, "उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके परीक्षा में शामिल हों, जो आपके ईमेल आईडी या एसएमएस के माध्यम से भेजे जाएंगे."

कंपनी सेक्रेटरी एग्जिक्यूटिव एंट्रेस टेस्ट (CSEET) मई 2022 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट- icsi.edu से हॉल टिकट डाउनलोड करना होगा. आईसीएसआई ने उम्मीदवारों को हॉल टिकट में उल्लिखित निर्देशों को ध्यान से पढ़ने की सलाह द. संस्थान ने कहा,  "कृपया ध्यान दें कि पूरे परीक्षण के दौरान आपकी निगरानी की जाएगी, निर्देशों में निर्दिष्ट किसी भी प्रकार के अनुचित साधनों का सहारा लेने से आपकी सीएसईईटी परीक्षा रद्द हो जाएगी." 

सीएसईईटी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे अनिवार्य सुरक्षित परीक्षा ब्राउज़र (एसईबी) को अपने लैपटॉप/डेस्कटॉप पर पहले ही डाउनलोड कर लें, ताकि परीक्षा के दौरान देरी न हो. 

Advertisement

इस बीच, सीएसईईटी जुलाई 2022 की आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई को समाप्त हो जाएगी. सीएसईईटी जुलाई 2022 की आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा के पेपर पैटर्न को जानने के लिए उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट- icsi.edu देखें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir में एक और आतंकी हमला, 48 घंटे में पांच आतंकी वारदाते | NDTV GROUND REPORT